scriptकार्तिक पूर्णिमा, 23 नवंबर 2018- पूजा-विधि एवं शुभ मुहूर्त | Kartik Purnima 2018 puja vidhi in hindi | Patrika News
धर्म-कर्म

कार्तिक पूर्णिमा, 23 नवंबर 2018- पूजा-विधि एवं शुभ मुहूर्त

कार्तिक पूर्णिमा, पूजा-विधि एवं शुभ मुहूर्त

Nov 22, 2018 / 04:18 pm

Shyam

Kartik Purnima

कार्तिक पूर्णिमा, 23 नवंबर 2018- पूजा-विधि एवं शुभ मुहूर्त

भगवान विष्णु की विशेष पूजा और व्रत करने का मुख्य दिन माना जाता हैं कार्तिक पूर्णिमा इस साल 23 नवंबर 2018 दिन शुक्रवार को हैं । ऐसी मान्यता हैं कि इस उपवास रहने वाले भक्त को मान सम्मान, यश-कीर्ति और धन की प्राप्ति होती है । कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन विशेष पूजा आराधना के साथ दीपदान और गंगाजी में स्नान करने से बहुत पुण्यफल मिलता हैं । कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन सिखों के पहले गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था, जिसे गुरु नानक जयंती “गुरु पर्व” और “प्रकाश पर्व” के रूप में मनाया जाता हैं ।

 

शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि
पूर्णिमा तिथि को सूर्योदय से लेकर देर रात तक अपने आप में शुभ मुहूर्त रहता हैं, ऐसी मान्यता हैं पूर्णिमा तिथि को किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं होती हैं । 23 नवंबर को कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि तो स्वयं भगवान विष्णु जी का प्रिय दिन माना जाता हैं, इसलिए इस दिन उपवास और पूजा करने से अनंत पुण्यफल की प्राप्ति होने साथ ही साधक विष्णु धाम का अधिकारी बन जाता हैं ।

 

1- प्रयास करे कार्तिक पूर्णिमा के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर गंगा जी में या घर में ही स्नान के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करना चाहिए ।
3- संभव हो गंगाजी में सूर्योदय के समय आटे के दीपक में घी से जलाकर दीपदान करें ।


4- सोलह प्रकार (षोडषोपचार विधि) के पदार्थों से भगवान श्री विष्णु का विधि विधान से श्रद्धा पूर्वक पूजन करें ।
5- इस दिन श्री विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ अनिवार्य रूप से करें ।


6- भगवान श्री विष्णु जी के इस मंत्र का उच्चारण या जप 108 बार जरूर करें ।
ऊँ नमो स्तवन अनंताय सहस्त्र मूर्तये, सहस्त्रपादाक्षि शिरोरु बाहवे ।
सहस्त्र नाम्ने पुरुषाय शाश्वते, सहस्त्रकोटि युग धारिणे नम: ।।


7- इस दिन घर में श्री सत्यनारायण कथा एवं हवन भी करना चाहिए ।
8- सूर्यास्त के समय समय किसी मंदिर में दीपदान करें, एवं गरीबों को फल या मिठाई बाटें ।


9- कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन देव दिवाली भी मनाई जाती हैं, और विष्णु जी का पूजन करने के बाद मंदिरों में, गंगा जी में, पीपल वृक्ष, चौराहे या फिर किसी पवित्र नदी किनारे आटे का एक बड़ा सा दीपक तिल के तेल से 7 बत्ती लगाकर जलायें ।


10- कार्तिक पूर्णिमा दिन ही सिख धर्म के प्रथम गुरु नानक देव जी का जन्मोत्व भी मनाया जाता हैं । इसलिए इस दिन धर्म के मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया जाता हैं । इस किसी भूखे व्यक्ति को भोजन कराने का बड़ा ही महत्त बताया जाता हैं ।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / कार्तिक पूर्णिमा, 23 नवंबर 2018- पूजा-विधि एवं शुभ मुहूर्त

ट्रेंडिंग वीडियो