लोन से छुटकारा पाने का सावन का सरल उपाय
- सावन में भगवान शिव के साथ-साथ लक्ष्मी नारायण की आराधना विशेष फलदायक होती है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार श्रावण महीने में शाम के समय यदि शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें और 108 बार ऊं नम: शिवाय पंचाक्षरीय मंत्र पढ़ें और फिर माता लक्ष्मी का ध्यान कर उनके प्रिय मंत्र ॐ श्री ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्री ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम: का जाप करें। इसके बाद महादेव और मां लक्ष्मी से धन प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें तो व्यक्ति अपार धन पाकर कर्ज से छुटकारा पा सकता है।
ये भी पढ़ेंः Sawan 2024: 72 साल बाद सावन में बन रहा ये दुर्लभ योग, 3 राशियों को मिलेगा महादेव का विशेष आशीर्वाद 2. श्रावण में भगवान शिव का ध्यान करते हुए उनसे कर्ज से छुटकारा दिलाने की प्रार्थना करें और प्रतिदिन शिवलिंग पर लाल पुष्प चढ़ा कर ऊं नमः शिवाय मंत्र का जाप करते हुए शिवलिंग पर गंगाजल और सफेद मिठाई चढ़ाएं। फिर माता लक्ष्मी को लाल गुलाब चढ़ाकर खीर का भोग लगाएं और कर्ज से छुटकारा दिलाने के लिए प्रार्थना करें। साथ ही सावन मास में मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं। इससे भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर धन समृद्धि का वरदान देती हैं।
3. कर्ज से मुक्ति और धन के लिए सावन में शिव चालीसा का पाठ लगातार 40 दिन तक करें, इससे विशेष पुण्यफल मिलता है। यदि आप धन की चाह और ऋण से मुक्ति चाहते हैं तो प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ एक निश्चित समय पर करें। इससे आपको लाभ मिलेगा। आपकी धन प्राप्ति की राह में कोई भी ग्रह बाधा नहीं बन पाएगा।