scriptबृहस्पतिवार के उपाय: घर में सुख समृद्धि के लिए – गुरुवार को ये करें काम | how to please lord vishnu and DevGuru Brahaspati | Patrika News
धर्म-कर्म

बृहस्पतिवार के उपाय: घर में सुख समृद्धि के लिए – गुरुवार को ये करें काम

घर में सुख समृद्धि…

Jan 29, 2021 / 07:31 pm

दीपेश तिवारी

how to please lord vishnu an DevGuru Brahaspati

how to please lord vishnu an DevGuru Brahaspati

आज की दौड़ भाग से भरी व्यस्त जीवन शैली में समय की हमारे पास बहुत कमी होती है, जिस वजह से हम थोड़ी लम्बी पूजा के तक के लिए समय नही निकाल पाते हैं। इसलिए आज हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसकी मदद से आपकी पूजा भी हो जाएगी और आपके घर में सुख समृद्धि भी बनी रहेगी ।

दरअसल बृहस्पतिवार का दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति देव दोनों की पूजा के लिए श्रेष्ठ माना जाता है, माना जाता है कि ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है, वही कुंवारी लडकियां इस व्रत को इसलिए करती हैं जिससे की उनके विवाह में आने वाली रुकावटें दूर हो जाएगी।
ज्योतिष के जानकारों के अनुसार आप 1 वर्ष में गुरुवार का व्रत करते हैं, तो आपके घर में कभी भी पैसे रुपयों की कमी नही होती और आपका पर्स कभी खली नही होता।

पंडितों और ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक आपको एक वर्ष में 16 गुरुवार व्रत करने चाहिए। 16 गुरुवार व्रत करने से आपको मनोवांछित फल मिलते हैं और व्रत पूरे करके 17वें गुरुवार को उद्द्यापन करना चाहिए।

इस व्रत को शुरू करने का शुभ समय- दिसम्बर या जनवरी में आने वाले पूष या पौष के महीने को छोड़कर, अन्य किसी भी माह में आप इस व्रत को शुक्लपक्ष के प्रथम गुरुवार से शुरू कर सकते हैं। शुक्ल पक्ष बहुत ही शुभ समय होता है किसी भी नए कार्य को शुरू करने का।

व्रत की विधि–

इस व्रत की विधि के लिए आपको बहुत ही कम सामग्री चाहिए। जैसे की चने की दाल, गुड़, हल्दी, थोड़े से केले, एक उपला हवन करने के लिए और भगवान विष्णु की फोटो और अगर केले का पेड़ हो तो बहुत ही अच्छा है।

इसके तहत व्रत वाले दिन सुबह उठकर स्नान आदि कार्यों से निवृत्त होकर सबसे पहले आप भगवान के आगे बैठ जाइये, और भगवान को नहला कर चावल एवं पीले फूल लेकर 16 गुरुवार व्रत करने का संकल्प करिए और उन्हें छोटा पीला वस्त्र अर्पण करिए , साथ ही अगर केले के पेड़ के सामने पूजा कर रहें हैं, तो भी छोटा पीला कपड़ा चढ़ाइए।

लेकिन आज कल लोगों के घर छोटे होते हैं ऐसे में आमतौर पर घरों में केले का पेड़ नहीं होता, ऐसी स्थिति आप अपने घर के मंदिर में ही व्रत की विधि कर सकते हैं। एक लोटे में जल रख लीजिये उसमे थोड़ी हल्दी डालकर विष्णु भगवान या केले के पेड़ की जड़ को स्नान कराइए। अब उसी लोटे में गुड़ एवं चने की दाल डाल के रख लीजिये और अगर आप केले के पेड़ की पूजा कर रहें हैं तो उसी पर चढ़ा दीजिये।

भगवान का हल्दी या चन्दन से तिलक करिए, इस समय पीला चावल जरुर चढ़ाएं, घी का दीपक जलाये, कथा पढ़िए। कथा के बाद उपले पे हवन करिए, गाय के उपले को गर्म करके उसपे घी डालिए और जैसे ही अग्नि प्रज्वलित हो जाये उसमे हवन सामग्री के साथ गुड़ एवं चने की भी आहुति देनी होती है। 5, 7 या 11 ॐ गुं गुरुवे नमः मन्त्र के साथ, हवन के बाद आरती कर लीजिये और अंत में क्षमा प्रार्थना करिए, पूजा पूरी होने के बाद आपके लोटे में जो पानी है उसे अपने घर के आस पास के केले के पेड़ पर चढ़ा दीजिये।

ये न करें –
: इस दिन आप केले के पेड़ की पूजा करते हैं इसलिए गलती से भी केला न खाएं आप इसे केवल पूजा में चढ़ा सकते हैं और प्रसाद में बाट सकते हैं, अगर कोई गाय मिले तो उसे चने की दाल और गुड़ जरुर खिलाएं। माना जाता है कि इससे बहुत पुण्य मिलता है।
: बालों में तेल नहीं लगाना चाहिए।
: बालों को धोना नहीं चाहिए।
: बाल कटवाने नहीं चाहिए।
: घर में पोछा नहीं लागेना चाहिए।
: कपडे धोबी को नहीं देने चाहिए।
: नमक एवं खट्टा नहीं खाना चाहिए।

हां आप पीला या मीठा खा सकते हैं। साथ ही चने की दाल की पूड़ी या पराठा एक समय खा सकते हैं।

पुरुष यह व्रत लगातार 16 गुरुवार कर सकते हैं, परन्तु महिलाओं या लड़कियों को यह व्रत तभी करना चाहिए जब वो पूजा कर सकती हैं, मुश्किल दिनों में यह व्रत नहीं करना चाहिए।

उद्द्यापन विधि–

उद्द्यापन के एक दिन पहले 5 चीजें लाकर रख लीजिये- चने की दाल, गुड़, हल्दी, केले, पपीता और पीला कपड़ा और अपनी सामर्थ्य के अनुसार दक्षिणा रख दीजिये।

फिर गुरुवार को हर व्रत की तरह यथावत पूजा के बाद प्रार्थना करिए की आपने संकल्प के अनुसार अपने व्रत पूरे कर लिए हैं और भगवान आप पर कृपा बनाये रखें, और आज आप पूजन का उद्यापन करने जा रहे हैं और पूजा में ये सारी सामग्री भगवान विष्णु को चढ़ाकर किसी ब्राह्मण को दान करके उनका आशीर्वाद लीजिये।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / बृहस्पतिवार के उपाय: घर में सुख समृद्धि के लिए – गुरुवार को ये करें काम

ट्रेंडिंग वीडियो