चावल के उपाय से प्रसन्न होंगी माता लक्ष्मी
गुरु प्रदोष के दिन एक कटोरे चावल के दो भाग कर एक शिवजी को चढ़ा दें, दूसरा जरूरतमंदों को दान कर दें। पूजा के बाद भगवान शिव को चढ़ाए चावल को एक सफेद कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें। इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और धन की कमी नहीं होगी।पति-पत्नी चढ़ाएं 11 गुलाबः अगर पति-पत्नी में झगड़े हो रहे हैं, तो गुरु प्रदोष के दिन 11 गुलाब में चंदन का इत्र लगाएं। इसके बाद शाम के समय एक-एक कर इस गुलाब को पति-पत्नी भगवान को चढ़ाएं। इस दौरान ऊँ नमः शिवाय मंत्र से दांपत्य जीवन में प्यार (Love Life) बढ़ता है।
भगवान शिव, माता पार्वती को वस्त्रः प्रदोष काल में शिव परिवार का पूजन और भगवान शिव को सफेद, माता पार्वती को लाल रंग के कपड़े चढ़ाएं। इससे घर में सुख समृद्धि आती है। ये भी पढ़ेंः Weekly Love Horoscope (16 से 22 जनवरी): साथी के गुस्से का शिकार हो सकते हैं सिंह राशिवाले, ये हैं बचने के उपाय
ऐसे संतान का कल्याण
अगर आपकी संतान के जीवन में कोई संकट है या काम में कोई बाधा आ रही है तो गुरु प्रदोष के दिन बच्चों से मिठाई का दान कराएं। ऐसा करने से संतान के मार्ग की सारी बाधा दूर हो जाएगी।प्रदोष काल पूजा का समयः आचार्य के अनुसार प्रदोष काल पूजा का समय 19 जनवरी 2023 को शाम 5.49 से रात 8.30 बज तक कर सकते हैं।