script09 अगस्त 2023- बुधवार के शुभ मुहूर्त, कौन सा समय है आपके लिए खास | Auspicious time of wednesday August09, 2023 in hindi | Patrika News
धर्म-कर्म

09 अगस्त 2023- बुधवार के शुभ मुहूर्त, कौन सा समय है आपके लिए खास

– साथ ही ये भी जानें कि ज्योतिष के अनुसार इस दिन का अशुभ समय कौन सा है?

Aug 08, 2023 / 02:55 pm

दीपेश तिवारी

auspicious_time_of_wednesday-date_2023.jpg

,,

भारतीय संस्कृति में हर कार्य से पहले उसके लिए शुभ मुहूर्त को देखा जाता है। जिसके बाद शुभ कार्य के लिए मुहूर्त के आधार पर ही तिथि और समय को निकाला जाता है। इसी के चलते आज हम आपको बुधवार 09 अगस्त के दिन निर्मित हो रहे विभिन शुभ मुहूर्तों के साथ ही अशुभ समय के बारे में भी बता रहे हैं।

दरअसल हिन्दू पंचांग के हर माह में कृष्ण और शुक्ल पक्ष की तिथियों को मिलाकर कुल 30 तिथि होती हैं। ऐसे में समझते हैं कि आखिर ज्योतिष मेें शुभ मुहूर्त क्यों जरूरी है, और बुधवार, 09 अगस्त को किस किस समय का खास ध्यान रखना है। इस संंबंध में ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि ग्रहों और नक्षत्रों की चाल से हमारे हर कार्य पर अच्छा या बुरा प्रभाव डालती हैं। ऐसे में जहां अनेक बार अत्यधिक परिश्रम के बादवजूद हमें सकारात्मक परिणाम प्राप्त नहीं हो पातेे हैं, वहीं कई बार कम प्रयासो के बावजूद हमें सकारात्मक परिणाम के फलस्वरूप विजय प्राप्त हो जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसका कारण है – ग्रहों की स्थिति कि वे अनुकूल हैं या अनुकूल नहीं। इसी कारण ज्योतिष के अनुसार हर मांगलिक कार्य से पहले शुभ मुहूर्त देखने की बात कही जाती हैं।

handsome_indian_man_1.jpg
वहीं हिंदू पंचांग में तिथियों को अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है। ऐसे में भारतीय ज्योतिष शास्त्र के तहत हिंदू पंचांग इस तरह से बना है कि प्रत्येक तिथि पर एक विशेष देवी या देवता की पूजा की जाती है। जिसके कारण इन तिथियों पर शुभ मुहूर्त देखने की आवश्यकता ही नहीं होती। दरअसल ज्योतिष शास्त्र की मुहूर्त किसी भी मांगलिक कार्य को शुरु करने का ऐसा शुभ समय होता है जिसमें सभी ग्रह और नक्षत्र शुभ और सकारात्मक परिणाम देने की स्थिति में होते हैं। ग्रहों की यहीं दशा इस शुभ समय में कार्य शुरू करने से सफलता प्रदान तो करती ही है साथ ही काम में आने वाली अड़चनों को भी दूर कर देती हैं।
बुधवार 09 अगस्त 2023 का पंचांग-
वार- बुधवार 09 अगस्त 2023
तिथि- नवमी 04:11 AM, अगस्त 10 तक
नक्षत्र- कृत्तिका 02:29 AM, अगस्त 10 तक
पक्ष- कृष्ण पक्ष
माह- श्रावण ( अधिक )
सूर्योदय- 05:29 AM
सूर्यास्त- 06:38 PM
चंद्रोदय- 11:59 PM
चन्द्रास्त- 01:08 PM
बुधवार 09 अगस्त 2023 के शुभ मुहूर्त-

अभिजीत मुहूर्त- कोई नहीं है

अमृत काल मुहूर्त- 11:59 PM से 01:39 AM, अगस्त 10
– अमृत-जीव मुहूर्त और ब्रह्म मुहूर्त बहुत श्रेष्ठ होते हैं य ब्रह्म मुहूर्त सूर्योदय से पच्चीस नाडियां पूर्व, यानि लगभग दो घंटे पूर्व होता है। यह समय योग साधना और ध्यान लगाने के लिये सर्वोत्तम कहा गया है।
god_bad_time-26july_2023.jpg
विजय मुहूर्त- 02:15 PM से 03:08 PM
– इस मुहूर्त में कार्य करने से सफलता मिलती है

गोधूलि मुहूर्त- 06:25 PM से 06:49 PM
सायाह्न संध्या मुहूर्त- 06:38 PM से 07:43 PM
निशिता मुहूर्त- 11:42 PM से 12:25 AM, अगस्त 10
ब्रह्म मुहूर्त- 04:02 AM से 04:45 AM
प्रातः संध्या- 04:24 AM से 05:29 AM
बुधवार 09 अगस्त 2023 के अशुभ समय-

दुष्टमुहूर्त- 11:37:02 से 12:29:41 तक
कालवेला / अर्द्धयाम- 06:21:06 से 07:13:45 तक
कुलिक- 11:37:02 से 12:29:41 तक
यमघण्ट- 08:06:24 से 08:59:04 तक
कंटक- 16:52:58 से 17:45:37 तक
यमगण्ड- 07:07:10 से 08:45:54 तक
राहुकाल- 12:03:21 से 13:42:05 तक
गुलिक काल- 10:24:38 से 12:03:21 तक
भद्रा- कोई नहीं है
गण्ड मूल- कोई नहीं है

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / 09 अगस्त 2023- बुधवार के शुभ मुहूर्त, कौन सा समय है आपके लिए खास

ट्रेंडिंग वीडियो