अनंत कालसर्प दोष का विवाह पर असर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अनंत काल सर्प दोष का वैवाहिक जीवन पर गहरा असर पड़ता है। आइये जानते हैं यह दोष शादीशुदा जिंदगी को कैसे प्रभावित करता है। - अनंत काल सर्प दोष के कारण जातक के विवाह में बाधा आती है या विवाह में देरी होती है।
- पति-पत्नी के बीच गलतफहमियां पैदा होती है और दोनों में बातचीत कम हो जाती है।
- पति-पत्नी के बीच आपसी तालमेल अच्छा नहीं रहता है और दोनों में झगड़े होते रहते हैं।
- दोनों या किसी एक पार्टनर की सेहत खराब रहती है जिसका रिश्ते पर नकारात्मक असर पड़ता है।
- अनंत काल सर्प दोष के अशुभ प्रभाव से पैसों की तंगी रहती है।
- पति-पत्नी को संतान प्राप्ति में दिक्कत आती है।
ये भी पढ़ेंः Anant Kalsarp Dosh: ये है अनंत कालसर्प दोष के लक्षण, छुटकारे के लिए करें यह उपाय, जिंदगी हर परेशानी हो जाएगी दूर अनंत काल सर्प दोष की सावधानी
- यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में अनंत काल सर्प दोष बन रहा है तो उसे किसी भी तरह के मादक पदार्थ सिगरेट, शराब और तंबाकू आदि से दूर रहना चाहिए।
- इस समय जातक को भूरे, काले और नीले रंग का उपयोग कम करना चाहिए। अपनी कमर के आसपास खासतौर पर इस रंग का उपयोग कम करें। इसकी जगह चमकीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए।
- आप पुरानी या सेकंड हैंड वस्तुओं का इस्तेमाल करने से बचें। अपने परिवार या दोस्तों से भी उनकी इस्तेमाल की गई कोई चीज या कपड़ा न लें।
- अनंत काल सर्प दोष से पीड़ित व्यक्ति को सिर पर हैट लगानी चाहिए।
- आपको किसी के भी साथ साझेदारी में व्यापार नहीं करना चाहिए।
- दिन के समय सोने से बचना चाहिए।