scriptAnant kal Sarp Dosh: अनंत कालसर्प दोष का विवाह से पहले और विवाह के बाद भी पड़ता है असर, जानें सावधानियां | Anant kal Sarp Dosh ka vaivahik jivan par asar anant kalsarp dosh ki savdhaniyan Anant Kal Sarp Dosh prabhav before and after marriage know precautions kal sarp dosh | Patrika News
धर्म-कर्म

Anant kal Sarp Dosh: अनंत कालसर्प दोष का विवाह से पहले और विवाह के बाद भी पड़ता है असर, जानें सावधानियां

Anant Kalsarp Dosh: अनंत काल सर्प दोष से व्यक्ति को लाइफ में मानसिक, शारीरिक और आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ता है। करियर, सेहत, रिश्ता ,आर्थिक जीवन और कारोबार सभी कुछ प्रभावित होता है। खास बात यह है कि यह विवाह के पहले और बाद में, दोनों स्थितियों में परेशानी देता है। आइये जानते हैं कालसर्प दोष का विवाह पर क्या असर होता है और क्या सावधानियां रखनी चाहिए।

भोपालJul 04, 2024 / 06:28 pm

Pravin Pandey

Anant kal Sarp Dosh ka vaivahik jivan par asar

Anant kal Sarp Dosh: अनंत कालसर्प दोष का विवाह से पहले और विवाह के बाद भी पड़ता है असर, जानें सावधानियां

क्‍या है अनंत कालसर्प दोष

ज्‍योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्‍यक्‍ति की कुंडली में सातों ग्रहों के राहु और केतु से घिरे होने से अनंत काल सर्प दोष बनता है। दूसरे अर्थों में जब किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु और केतु सातवें भाव में होते हैं और बाकी सभी ग्रहों को राहु केतु घेरे रहते हैं। इस दौष के कारण जातक को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे स्वास्थ्य और संपत्ति संबंधित परेशानी भी आती है। व्‍यक्‍ति को कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं और इस दोष के दुष्‍प्रभाव से व्‍यक्‍ति को बहुत पीड़ा होती है, उसे मृत्‍यु तुल्य एहसास होता है, करियर और बिजनेस में नुकसान होता है।

संबंधित खबरें

अनंत कालसर्प दोष का विवाह पर असर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अनंत काल सर्प दोष का वैवाहिक जीवन पर गहरा असर पड़ता है। आइये जानते हैं यह दोष शादीशुदा जिंदगी को कैसे प्रभावित करता है।
  1. अनंत काल सर्प दोष के कारण जातक के विवाह में बाधा आती है या विवाह में देरी होती है।
  2. पति-पत्‍नी के बीच गलतफहमियां पैदा होती है और दोनों में बातचीत कम हो जाती है।
  3. पति-पत्‍नी के बीच आपसी तालमेल अच्‍छा नहीं रहता है और दोनों में झगड़े होते रहते हैं।
  4. दोनों या किसी एक पार्टनर की सेहत खराब रहती है जिसका रिश्ते पर नकारात्‍मक असर पड़ता है।
  5. अनंत काल सर्प दोष के अशुभ प्रभाव से पैसों की तंगी रहती है।
  6. पति-पत्‍नी को संतान प्राप्ति में दिक्कत आती है।
ये भी पढ़ेंः
Anant Kalsarp Dosh: ये है अनंत कालसर्प दोष के लक्षण, छुटकारे के लिए करें यह उपाय, जिंदगी हर परेशानी हो जाएगी दूर

अनंत काल सर्प दोष की सावधानी

  1. यदि किसी व्‍यक्‍ति की कुंडली में अनंत काल सर्प दोष बन रहा है तो उसे किसी भी तरह के मादक पदार्थ सिगरेट, शराब और तंबाकू आदि से दूर रहना चाहिए।
  2. इस समय जातक को भूरे, काले और नीले रंग का उपयोग कम करना चाहिए। अपनी कमर के आसपास खासतौर पर इस रंग का उपयोग कम करें। इसकी जगह चमकीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए।
  3. आप पुरानी या सेकंड हैंड वस्तुओं का इस्‍तेमाल करने से बचें। अपने परिवार या दोस्‍तों से भी उनकी इस्‍तेमाल की गई कोई चीज या कपड़ा न लें।
  4. अनंत काल सर्प दोष से पीड़ित व्‍यक्‍ति को सिर पर हैट लगानी चाहिए।
  5. आपको किसी के भी साथ साझेदारी में व्‍यापार नहीं करना चाहिए।
  6. दिन के समय सोने से बचना चाहिए।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / Anant kal Sarp Dosh: अनंत कालसर्प दोष का विवाह से पहले और विवाह के बाद भी पड़ता है असर, जानें सावधानियां

ट्रेंडिंग वीडियो