Famous Temples Of Shani Dev: शनि शिंगणापुर (Shani Shingnapur)
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित यह मंदिर देश का सबसे प्रसिद्ध शनि मंदिर है। यहां शनिदेव की प्रतिमा खुले आसमान के नीचे स्थापित है। इस स्थान की खास बात यह है कि यहां के घरों में दरवाजे नहीं होते, क्योंकि माना जाता है कि शनिदेव यहां के निवासियों की रक्षा करते हैं। शनिवार के दिन यहां भक्तों का तांता लगा रहता है।
Famous Temples Of Shani Dev: कोकिला वन धाम (Kokila Forest Dham)
मथुरा के पास स्थित कोकिला वन धाम शनिदेव के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, शनिदेव ने यहीं तपस्या की थी। यहां शनिवार को विशेष पूजा और हवन का आयोजन होता है, जो हजारों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है।
Famous Temples Of Shani Dev: शनि धाम मंदिर (Shani Dham Temple)
दिल्ली के असोला में स्थित शनि धाम मंदिर का विशेष महत्व है। यहां भगवान शनिदेव की विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति स्थापित है। यह मंदिर आधुनिकता और आध्यात्मिकता का संगम है। शनिवार के दिन यहां भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलती हैं।
Famous Temples Of Shani Dev: थिरुनलार शनि मंदिर (Thirunallar Shani Temple)
तमिलनाडु के कुम्भकोणम के पास स्थित थिरुनलार मंदिर को दक्षिण का शनि मंदिर भी कहा जाता है। यह मंदिर नवग्रह तीर्थ यात्रा का हिस्सा है। यहां शनिदेव के दर्शन के लिए देशभर से श्रद्धालु आते हैं, खासकर शनिवार को।
Famous Temples Of Shani Dev: शनि देवरा मंदिर (Shani Deora Temple)
मध्य प्रदेश के इंदौर के पास स्थित शनि देवरा मंदिर ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व का केंद्र है। कहा जाता है कि यहां आने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं शनिदेव पूरी करते हैं। शनिवार को यहां विशेष भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाता है।
Famous Temples Of Shani Dev: शनिदेव की पूजा के लाभ (Benefits of worshiping Shani Dev)
शनिदेव की आराधना करने से व्यक्ति के जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और शनि के अशुभ प्रभाव कम होते हैं। श्रद्धालु शनिदेव को तेल, काले तिल, और नीले फूल चढ़ाकर उन्हें प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। शनिदेव के मंदिर न केवल आस्था के केंद्र हैं, बल्कि धार्मिक पर्यटन के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण हैं। यदि आप शनिदेव की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो इन मंदिरों की यात्रा अवश्य करें।
न
डिस्क्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य हैं या सटीक हैं, इसका www.patrika.com दावा नहीं करता है। इन्हें अपनाने या इसको लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले इस क्षेत्र के किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।