राहगीरों और रिंगनोद चौकी पुलिस की मदद से सभी घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए सरदारपुर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचा दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों वाहनों के बीच भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि, कंटेनर के टायर निकल कर बाहर हो गए और स्कॉर्पियो का भी अगला भाग पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। हालांकि, हादसे के बाद कंटेनर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।
यह भी पढ़ें- PM मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पूर्व मंत्री राजा पटेरिया पर हाईकोर्ट सख्त, जमानत की अर्जी खारिज
SI और हेड कांस्टेबल समेत 4 घायल
बताया जा रहा है कि, सरदारपुर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में ड्यूटी डॉक्टर की ओर से प्राथमिक उपचार के बाद चारों पुलिसकर्मियों को इंदौर रेफर कर दिया गया है। घायल पुलिस जवान सहित दो अन्य लोगों के नाम विजय , संजय , देवराज एवं गणेश बताए जा रहे हैं, जिनकी उम्र 40 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। तथा सभी इंदौर के राउ के निवासी हैं। वही घटना के बाद दूर सड़क तक केमिकल ढुला नजर आने पर निकलने वाले वाहन चालक भी सतर्क नजर आए , इधर रिंगनोद चौकी पुलिस ने कंटेनर को जप्त कर लिया है। फिलहल, पुलिस मामले में जांच में जुट गई है।