2047 के वोटर पर पड़ी पीएम नरेन्द्र मोदी की नजर
धार में पीएम नरेन्द्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्हें सुनने के लिए भारी भीड़ सभा में पहुंची थी। लेकिन हजारों की भीड़ के बीच भाषण दे रहे पीएम नरेन्द्र मोदी की नजर दूर अपने पिता के कंधे पर बैठी एक मासूम बच्ची पर पड़ी जो पीएम मोदी की तस्वीर वाली तख्ती हाथ में लिए हुए थी। इस बच्ची को देखकर पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपना भाषण कुछ देर के लिए रोक दिया। बच्ची की तरफ देखकर पीएम लगातार हाथ हिलाते रहे और फिर कहा कि देखिए एक प्यारी प्यारी गुड़िया वहां से हाथ ऊपर कर रही है शाबाश..इतनी छोड़ी गुड़िया सभा में आ गई है। देखिए ये 2047 का वोटर है ये बेटी अभी से 2047 की तैयारी कर रही है। पीएम मोदी की ये बात सुनकर पूरा सभास्थल तालियों और मोदी-मोदी से गूंज उठा।
PM MODI LIVE: पीएम मोदी बोले- भारत में वोट जिहाद चलेगा या रामराज्य चलेगा?
‘कांग्रेस जीती तो कैसी होगी देश की क्रिकेट टीम’
धार और खरगोन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर धर्म के आधार पर आरक्षण देने की तैयारी करने को लेकर जमकर हमला बोला। खरगोन में पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आ गई तो वो ठेकों में,नौकरियों में और यहां तक की खेलों में भी अपने वोट बैंक को आरक्षण देगी। उन्होंने आगे कहा कि अगर कांग्रेस सरकार में आ गई तो क्रिकेट टीम में कौन रहेगा कौन नहीं रहेगा ये भी कांग्रेस धर्म के आधार पर तय करेगी। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर बरसते हुए आगे कहा कि ऐसा करना ही था तो 1947 में देश के टुकड़े क्यों कर दिए उस समय ही भारत को मिटा देते। कांग्रेस वालों कान खोलकर सुन लो..जब तक मोदी जिंदा है नकली सेकुलिजम के नाम पर भारत की पहचान मिटाने की कोई भी कोशिश मोदी सफल नहीं होने देगा। ये हजारों वर्ष पुराने भारत को उसकी इस संतान की गारंटी है।
Hindi News / Dhar / PM Narendra Modi see 2047 Voter: भरी सभा में 2047 के वोटर पर पीएम नरेन्द्र मोदी की पड़ी नजर तो रोक दिया भाषण, देखें वीडियो