scriptभोपाल गैसकांड का कचरा नष्ट करने का विरोध, इस तरह पीथमपुर की सड़कों पर उतरे सामाजिक संगठन, अलर्ट पर पुलिस | Protest against disposal of Bhopal gas tragedy waste social organizations came out on Pithampur streets police alert mp news | Patrika News
धार

भोपाल गैसकांड का कचरा नष्ट करने का विरोध, इस तरह पीथमपुर की सड़कों पर उतरे सामाजिक संगठन, अलर्ट पर पुलिस

MP News : भोपाल गैस त्रासदी के यूनियन कार्बाइड से धार पहुंचाए गए 12 कंटेनरों से भरे रासायनिक कचरे को पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में लाए जाने का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। इस विरोध को संगठित रूप देते हुए बीती शाम कई सामाजिक संगठनों द्वारा मशाल यात्रा निकाली गई।

धारJan 27, 2025 / 03:58 pm

Faiz

MP News
MP News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल गैस त्रासदी से जुड़े यूनियन कार्बाइड से धार पहुंचाए गए 12 कंटेनरों से भरे रासायनिक कचरे को पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में लाए जाने का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। इस विरोध को संगठित रूप देते हुए बीती शाम कई सामाजिक संगठनों द्वारा मशाल यात्रा निकाली गई। हाउसिंग कॉलोनी स्थित शिवाजी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा शुरु की गई। इसमें सैलाना से कांग्रेस विधायक कमलेश्वर डोडियार के नेतृत्व में पीथमपुर बचाओ समिति, पीथमपुर रक्षा मंच, कई मजदूर यूनियनों और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए। यात्रा हाउसिंग बोर्ड, सीसी पावर चौराहा, छत्रछाया कॉलोनी, मनवानी कॉलोनी होते हुए महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर संपन्न हुई।
3 जनवरी को बंद के दौरान हुई अशांति कोमद्देनजर रखते हुए इस बार पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखे। सीएसपी और एसडीओपी के नेतृत्व में 6 थाना प्रभारियों समेत 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम को तैनात किया गया। इस व्यवस्था के चलते मशाल यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
यह भी पढ़ें- जबलपुर में सड़क पर एक साथ 4 लोगों की हत्या, शहर में फैली सनसनी

प्रशासन और प्रदूषण विभाग का जनसंवाद जारी

जिला प्रशासन और प्रदूषण विभाग ने 6 जनवरी से लगातार जनसंवाद आयोजित किए जा रहे हैं। कलेक्टर और तहसीलदार समेत प्रशासनिक अधिकारी स्कूलों, कारखानों और हाट-बाजारों में जाकर लोगों को आश्वस्त कर रहे हैं कि रासायनिक कचरे से किसी प्रकार का खतरा नहीं है। रसायन विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए पैम्फलेट बांटे जा रहे हैं, जिनमें कचरे के निष्पादन की प्रक्रिया और उससे जुड़ी सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई है।

Hindi News / Dhar / भोपाल गैसकांड का कचरा नष्ट करने का विरोध, इस तरह पीथमपुर की सड़कों पर उतरे सामाजिक संगठन, अलर्ट पर पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो