ग्राम अमोदिया में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की ग्राम पंचायत एवं नागरिकों की शिकायत पर अतिक्रमण हटाने मंगलवार को एसडीएम अभयसिंह अहोरिया पुलिस बल के साथ पहुंचे।
राजगढ़/धार। ग्राम अमोदिया में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की ग्राम पंचायत एवं नागरिकों की शिकायत पर अतिक्रमण हटाने मंगलवार को एसडीएम अभयसिंह अहोरिया पुलिस बल के साथ पहुंचे। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमणधारी सुनील पिता अंबाराम एवं उसके भाई अनिल पिता अंबाराम ने एसडीएम के साथ झूमा झपटी कर प्रशासनिक कार्य में रुकावट पैदा करने की कोशिश की।
WATCH THIS VIDEO:
इस घटना के बाद पुलिस ने धारा 151, 107, 116 के तहत सुनील पिता अंबाराम, अनिल पिता अंबाराम को गिरफ्तार किया। बुधवार को सुबह न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें सरदारपुर जेल भेज दिया गया। पुलिस द्वारा रिपोर्ट में कही भी एसडीएम के साथ झूमाझपटी की बात नहीं लिखी गई है।
लेकिन वायरल वीडियो इस घटना की कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है। जो विडियो वायरल हुआ है, उसमें उक्त घटना साफ-साफ दिखाई दे रही है। अतिक्रमण मुहिम के दौरान एसडीएम के साथ पुलिस प्रशासन राजस्व विभाग एवं ग्राम पंचायत के अधिकारी उपस्थित थे।