इलाके के विधायक विधायक पांची लाल मेडा भी प्रभावित लोगों के साथ जिला मुख्यालय आए. विधायक का कहना है कि कारम डेम से प्रभावित आदिवासी बहुत परेशान हो चुके हैं इसलिए धार आकर जिला मुख्यालय से गुहार लगा रहे हैं. विधायक पांची लाल मेडा ने बताया कारम डेम टूटने के बाद निकले पानी से आसपास के गांवों में बहुत नुकसान हुआ है. राज्य सरकार ने प्रभावितों के लिए मुआवजा देने की बात कही थी पर ज्यादातर लोगों को उचित राशि नहीं मिली. इसके साथ ही सर्वे भी सही नहीं हुआ जिससे कई लोग उचित मुआवजा से वंचित रह गए हैं.
कारम डेम प्रभावित लोगों का कहना है कि उनके खेत-मकान सब नष्ट हो चुके हैं. उन्हें जंगल में टापरी बना कर रहना पड़ रहा है जहां खतरनाक तेंदुए भी रहते हैं. इसके अलावा वहां अन्य जंगली जानवरों का भी खतरा है. कारम डेम प्रभावित जिला मुख्यालय में रैली निकाल रहे हैं. प्रभावितों की रेली कलेक्ट्रेट चौराहे से शुरु हो चुकी है. सभी डेम प्रभावित कलेक्टर को आवेदन देने जा रहे हैं. इस दौरान रैली में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.