scriptपूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज | Maid complaint of assault against wife of Congress MLA Umang Singhar | Patrika News
धार

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज

विधायक की पत्नी पर नौकरानी ने लगाया मारपीट करने और धमकाने का आरोप…

धारNov 03, 2022 / 06:53 pm

Shailendra Sharma

fir.jpg

,,

धार. मध्यप्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता व विधायक उमंग सिंघार की पत्नी के खिलाफ उनकी ही नौकरानी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। नौकरानी का आरोप है कि विधायक सिंघार की पत्नी ने उसके गाली-गलौच करते हुए मारपीट की है और धमकी दी है। बताया जा रहा है कि जिस नौकरानी ने विधायक की पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है वो काफी लंबे समय से विधायक के धार स्थित आवास पर खाना बनाने का काम कर रही है। पुलिस ने नौकरानी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। नौकरानी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को उसके साथ मारपीट की गई थी।

 

विधायक की पत्नी पर नौकरानी ने लगाए गंभीर आरोप
धार जिले की गंधवानी विधानसभा सीट से विधायक और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार की पत्नी प्रतिमा उर्फ पिंकी सिंघार के खिलाफ उनके ही धार स्थित आवास पर काम करने वाली नौकरानी गायत्री भूरिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। नौकरानी गायत्री भूरिया बुधवार को थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वो विधायक सिंघार के घर पर बीते लंबे समय से खाना बनाने का काम कर रही है। मंगलवार की दोपहर को वो रोजाना की तरह घर पर काम कर रही थी तभी विधायक की पत्नी प्रतिमा सिंघार आईं और उसके साथ गाली-गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं उसे धमकी भी दी।

यह भी पढ़ें

पूर्व मंत्री के बंगले पर महिला मित्र ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा था- ‘तुम गुस्से में बहुत तेज हो, अब सहन नहीं होता’



 

umanag_singhar.jpg

हिम्मत जुटाकर शिकायत दर्ज कराई
अपने साथ हुई मारपीट और विधायक की पत्नी के द्वारा दी गई धमकी से गायत्री बुरी तरह डर गई थी। मारपीट होने के बाद वो चुपचाप सब सहन कर अपने घर लौट गई थी। लेकिन बुधवार को गायत्री ने हिम्मत जुटाई और अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची। जहां उसने विधायक सिंघार की पत्नी प्रतिमा सिंघार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। टीआई चंद्रभान सिंह चढ़ार ने बताया कि महिला ने शिकायत दी थी, जिसके आधार पर विधायक की पत्नी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Dhar / पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो