scriptVIDEO पहलवानों के समर्थन जाट समाज ने भरी हुंकार | Jat society roared in support of wrestlers | Patrika News
धार

VIDEO पहलवानों के समर्थन जाट समाज ने भरी हुंकार

कहा पूरी दुनिया में नाम कमाने वालों के साथ हुआ दुव्र्यवहार, सांसद की गिरफ्तारी हो

धारJun 05, 2023 / 08:22 pm

amit mandloi

VIDEO पहलवानों के समर्थन जाट समाज ने भरी हुंकार

VIDEO पहलवानों के समर्थन जाट समाज ने भरी हुंकार

धार.

जाट समाज ने पहलवानों के समर्थन में मोर्चा खोल दिय। समाजजन रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम अपर कलेक्टर को आवेदन सौंपा।

आवेदन में बताया कि देश के पहलवान खिलाड़ी जिन्होने पूरी दुनिया में विश्व की सबसे बडी ओलंपिक खेल स्पर्धा में भारत को पदक दिलाकर अपने देश का नाम रोशन किया। खिलाड़ी दिल्ली में आज अपने लिए ही न्याय की मांग के लिए 23 अप्रेल से धरने पर बैठे थे। खिलाडिय़ों का आरोप है भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और केसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरणसिंह द्वारा यौन शोषण, दुव्र्यवहार व गलत काम किया जाता था। खिलाडियों द्वारा इतने संगीन आरोप लगाने के बाद भी बृजभूषणसिंह के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिससे जाट समाज में नाराजगी है। अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता पहलवान खिलाडियों को आरोपी पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। बाद में दिल्ली पुलिस को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कनॉट प्लेस थाने में पॉस्को ओर छेडख़ानी के तहत मामला दर्ज किया गया।
तुरंत होती है गिरफ्तारी सांसद इसलिए रोक दी

आवेदन में बताया कि अमूमन पॉस्को और सेक्सुअल हरेसमेन्ट के मामले में नामजद आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी हो जानी चाहिए थी किंतु बीजेपी सांसद बृजभूषणसिंह को आज तक गिरफ्तारी नहीं किया गया है। जब इन खिलाडियों ने पूरे विश्व में पदक दिलाकर भारत को सम्मान दिलाया था तो राष्ट्रगान के साथ पूरा भारत इन खिलाडियों की तालिया बजाकर सम्मान व प्रशंसा कर रहा था। लेकिन आज यह स्थिति है कि ओलंपिक विजेता खिलाड़ी को ही अपने लिए न्याय के लिए धरने पर बैठना पड़ रहा है।
जाट समाज व सर्व समाज मांग करता है कि खिलाडियों के साथ हो रहें अभद्रता करने वाले अधिकारी एवं पुलिस कर्मियों पर कठोर कार्यवाही की जाए। कार्रवाई नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lj45p

Hindi News / Dhar / VIDEO पहलवानों के समर्थन जाट समाज ने भरी हुंकार

ट्रेंडिंग वीडियो