गुजरात की कंपनी को मिला है ठेका
एकलदुना में 5 फरवरी 2018 से काम शुरू किया गया है। यहां पर लगभग ४५ प्रतिशत से अधिक का काम अब तक पूरा कर लिया गया है। इस कार्य का ठेका रेलवे ने गुजरात के चंद्रेश पटेल को दिया है। पटेल ने सेक्टर वाइज काम का बंटवारा कर राजस्थान के जोधपुर निवासी ठेकेदार लादूराम को काम के लिए नियुक्त किया है।
33 फीट ऊंचाई तक होगा अर्थवर्क
एकलदुना गांव के समीप चल रहे अर्थवर्क कार्य में 11 मीटर यानि 33 फीट ऊंचाई तक मिट्टी व मुरम की परत डाली जाएगी। ऐसा इसलिए कि यहां से 100 से 150 फीट की दूरी पर रोड है और इस रोड को क्रॉस करने के लिए अंडरपास बनाया जाएगा। इसलिए यहां पर 33 फीट ऊंचा बेस तैयार किया
जा रहा है।
जल्द ही धार के सीमा में शुरू होगा काम
ठेकेदार के कर्मचारियों ने बताया कि 600-600 मीटर के हिस्सों में हो रहे काम के चलते जल्द ही एकलदुना से लेकर धार शहर की सीमा में भी काम शुरू करवाया जाएगा। उधर, एसडीएम सत्यनारायण दर्रो ने बताया कि धार के समीप गुणावद व उटावद गांव के किसानों के खेतों में फसल कटने के बाद वहां काम शुरू होगा।
रेलवे बजट में मिला धार को 300 करोड़
“इंदौर-दाहोद-धार रेल परियोजना के लिए 120 करोड़ तथा छोटा उदयपुर-धार रेल लाइन परियोजना के लिए 180 करोड़ रुपए की राशि बजट में स्वीकृत हुई है। इस 300 करोड़ की राशि से दोनों रेल परियोजना के कामों में तेजी आएगी। किसानों को उनकी जमीन के मुआवजे समेत अन्य प्रक्रिया को पूरी करने में तेजी आने से परियोजना को 2022 में पूरी करने का हमने संकल्प लिया है। जल्द ही धार-छोटा उदयपुर रेल लाइन परियोजना के लिए रेलवे के अधिकारियों के साथ रेलवे ट्रेक व प्रस्तावित स्टेशनों की जमीन को देखने के लिए विजिट की जाएगी।
सावित्री ठाकुर, सांसद धार-महू