script‘मौत के घाट’ पर बड़ा हादसा : गणपति घाट पर वाहनों की टक्‍कर के बाद 3 वाहनों में भीषण आग, 3 गंभीर | ganpati ghat major accident 3 vehicles caught fire after collision 3 serious injured | Patrika News
धार

‘मौत के घाट’ पर बड़ा हादसा : गणपति घाट पर वाहनों की टक्‍कर के बाद 3 वाहनों में भीषण आग, 3 गंभीर

Ganpati Ghat Accident : एक-एक करके 3 ट्रकों के बीच टक्‍कर के बाद तीनों वाहनों में आग लग गई। दुर्घटना में 3 लोग घायल भी हुए हैं। मौत का पर्याय बन चुके गणपति घाट पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। घाट पर हुए अलग-अलग हादसों में अब तक 400 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

धारAug 02, 2024 / 04:52 pm

Faiz

Ganpati Ghat Accident
Ganpati Ghat Accident : मध्य प्रदेश के धार जिले के अंतर्गत आने वाले राऊ- खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी देर रात को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक एक करके तीन ट्रकों के बीच टक्‍कर के बाद तीनों वाहनों में आग लग गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों के घायल होने की भी खबर है। मौत का पर्याय बन चुके गणपति घाट पर हादसे नहीं थम रहे हैं। इस घाट पर अलग-अलग हादसों में अब तक 400 से अधिक लोगों की मौते हो चुकी है। हालात ये हैं कि अब इस घाट को लोग ‘मौत का घाट’ तक कहने लगे हैं।
इस घाट पर दुर्घटना के बाद कई वाहनों में भीषण आग लगी है, जिससे 15 से अधिक लोगों की जिंदा जलकर मौतें हो चुकी हैं। इसी गणपति घाट पर देर रात ब्रेक फेल होने के बाद ट्राला घाट उतरने के दौरान अनियंत्रित होकर आगे चल रही कार को टक्कर मारते हुए एक अन्‍य वाहनों में पीछे से जा घुसा।
यह भी पढ़ें- Kedarnath Cloud Burst : केदारनाथ में फंसे एमपी के श्रद्धालुओं को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, देखें Video

3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

Ganpati Ghat Accident
हादसे के बाद जबतक वाहन चालक कुछ समझ पाते, इससे पहले ही तीनों वाहन भीषण आग की चपेट में आ गए। रात को ही पुलिस और फायर ब्रिगेड ने तत्काल मौके पर पहुंचकर करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद सुबह 6 बजे वाहनों ने एक बार फिर आग पकड़ ली, जिसने देखते ही देखते तीनों वाहनों ने आग पकड़ ली।

Hindi News / Dhar / ‘मौत के घाट’ पर बड़ा हादसा : गणपति घाट पर वाहनों की टक्‍कर के बाद 3 वाहनों में भीषण आग, 3 गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो