आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले छोटे से गांव नाडाराम की रहने वाली आशा मालवीय मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के दिन से राजधानी भोपाल से साइकिल पर सवार होकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर भारत की यात्रा पर निकली है। यात्रा के दौरान वो 28 राज्यों से गुजरते हुए 20 हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी। आशा की यात्रा उद्देश्य मध्य प्रदेश पर्यटन की ऐतिहासिक धरोहरों का प्रचार प्रसार करना, यहां के रहन-सहन कल्चर का प्रचार प्रसार करना और पर्यावरण को बचाने का संदेश देना है। आशा महिला सशक्तिकरण का संदेश भी दे रही हैं।
यह भी पढ़ें- बीच सड़क पर पिटाई का VIDEO : चप्पलों से पीटते हुए तीन महिलाएं युवक को ले गईं थाने
ये संदेश लेकर तय करेगी 20 हजार कि.मी सफर
धार पहुंची आशा का कहना है कि, उनकी साइकिल यात्रा 300 दिन की है। इस अवधि में वो 20 हजार कि.मी का सफर तय करेंगी। उन्होंने बताया कि, अपनी साइकिल यात्रा की शुरुआत उन्होंने मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर राजधानी भोपाल से की है। यात्रा का उद्देश्य मध्य प्रदेश पर्यटन की ऐतिहासिक धरोहर का प्रचार प्रसार करना, यहां के रहन-सहन और कल्चर के बारे में देशभर को अवगत कराना, साथ ही जल व पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करना है।
यह भी पढ़ें- महिला सुरक्षा और अपराधों पर रोकथाम की अनोखी पहल, आपात स्थिति में नजदीकी पेट्रोल पंप पर मिलेगी मदद
‘महिलाएं हर जगह सुरक्षित, बस हौसला रखना होगा’
आशा ने आगे कहा कि, हमारे सामने कोरोना जैसी महामारी आकर खड़ी हो गई थी। महामारी दोबारा ना आए ऐसा मेरा प्रयास है। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आशा ने कहा कि, ‘महिलाएं हर जगह सुरक्षित है। बस आप हौंसला रखें। मैं शुरू से ही बहुत मेहनत कर रही हूं। मुझे बहुत सारी चीजें नेगेटिव भी मिली, पॉजिटिव भी मिली। फाइनली मैंने ठान लिया कि, मुझे कुछ कर दिखाना है और मैं निकल पड़ी।’
यहां 151 बुजुर्ग जोड़ों ने लिए 7 फेरे, झूमकर नाचे नाती – पोते, वीडियो वायरल