जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के अमरावती जिले के करीब 22 दर्शनार्थी गुजरात से पावागढ़ माताजी के दर्शन करके पिकअप वाहन से लौट रहे थे। तभी सामने से अचानक एक आइशर वाहन आ गया और दोनों की भीषण टक्कर हो गई। ग्राम तलवाड़ा में सुबह करीब 3:45 बजे यह हादसा हुआ।
नालछा थाना क्षेत्र के ग्राम तलवाड़ा के मुख्य चौराहे पर हुई इस दुर्घटना में चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन के चालक का शव बुरी तरह फंस गया जिसे वाहन के कांच तोड़कर निकाला गया। डायल हंड्रेड के चालक कमल चौधरी एवं लक्ष्मण चौहान सूचना पर मौके पर पहुंचे। वहीं 108 एंबुलेंस के चालक प्रमोद बाबर एवं चिकित्सक शिवप्रताप की मदद से गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया। यहां घायलों का उपचार जारी है।
दोनों वाहन की भीषण टक्कर- वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र की तरफ से आ रहे अंगूर से भरे आयशर वाहन क्रमांक एमएच 18 बीएच 6477 एवं पावागढ़ से दर्शन कर लौट रही पिकअप क्रमांक एमपी 04 जीबी 3462 की आमने-सामने भिड़ंत हुई।