29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महू में तैयार होगा कांग्रेस का दलित एजेंडा

देशभर से बुलाए जाएंगे दलित नेता, राहुल गांधी करेंगे सीधी बात।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Online Indore

May 28, 2015

rahul gandhi

rahul gandhi

इंदौर।
लोकसभा चुनाव में खिसके जनाधार को देखते हुए कांग्रेस को अब दलित प्रेम जाग गया है। वह बाबा साहेब आंबेडकर के सहारे जगह बनाने का प्रयास कर रही है। इसके चलते राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी उनकी जन्मस्थली पर आ रहे हैं। उस दिन देशभर से दलित नेताओं को बुलाया जाएगा। रूबरू होने से जो सार निकलेगा, कांग्रेस उस एजेंडे पर काम करेगी।


आम्बेडकर नगर (महू) में राहुल गांधी 2 जून को दौरे पर आ रहे हैं। वे आम्बेडकर स्मारक पर जाने के अलावा आमसभा संबोधित करेंगे। कांग्रेस देशभर से दलित वर्ग के प्रमुख नेताओं को महू में इकत्रित कर रही है। उन सभी के साथ राहुल रूबरू होंगे। इसके लिए महेश्वरी हॉल का चयन किया है। इसमें सिर्फ दलित नेता व राहुल ही होंगे। राहुल पूछेंगे कि दलित वर्ग के लिए क्या किया जाए, जिससे समाज का उत्थान हो सके। बैठक में निकलने वाले सार को कांग्रेस एजेंडे में लागू करेगी और उस पर देशभर में काम करेगी।


परंपरागत वोट बैंक


दलित वर्ग कांग्रेस का परंपरागत वोट बैंक माना जाता रहा है, लेकिन कुछ पर बसपा ने सेंधमारी की तो लोकसभा चुनाव के परिणाम ने सबको चौंका दिया। बड़े पैमाने पर दलित वोट बैंक का झुकाव भाजपा की तरफ गया। इसे देखते हुए कांग्रेस ने अपने वोट बैंक को वापस लाने के लिए आम्बेडकर का सहारा लेना ही मुनासिब समझा। 125वीं जयंती को धूमधाम से वर्षभर मनाने की योजना बनाई गई, जिसकी शुरुआत महू से होगी और समापन उनके समाधि स्थल यानी नागपुर में होगा।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader