script‘आदिवासी थे भगवान हनुमान’, कांग्रेस विधायक का बड़ा बयान, देखें वीडियो | Congress MLA Umang Singhar Said Lord Hanuman was Aadivasi | Patrika News
धार

‘आदिवासी थे भगवान हनुमान’, कांग्रेस विधायक का बड़ा बयान, देखें वीडियो

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक ने कहा- भगवान राम को लंका तक पहुंचाने वाले आदिवासी थे..वानर सेना नहीं

धारJun 10, 2023 / 06:09 pm

Shailendra Sharma

hanuman.jpg

धार. प्रभु श्रीराम के बाद अब सियासत में भगवान हनुमान की एंट्री हो चुकी है। पहले कर्नाटक चुनाव और अब चुनावी साल में मध्यप्रदेश में हनुमान जी को लेकर सियासत होती नजर आ रही है। ताजा मामला धार जिले का है जहां कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने हनुमान को आदिवासी बताते हुए एक बड़ा बयान दिया है। उमंग सिंघार का हनुमान को लेकर आदिवासी बताने वाला बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आदिवासी थे हनुमान- उमंग सिंघार
पूर्व विधायक और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने धार जिले के बाग में बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि भगवान श्रीराम को लंका तक पहुंचाने वाली वानर सेना नहीं बल्कि आदिवासी थे। इतना ही नहीं उन्होंने भगवान हनुमान को भी आदिवासी बताया है। उमंग सिंघार ने आगे कहा कि कहानीकारों ने भ्रमित करने का काम किया है। जब बेर खिलाने थे, तब आदिवासी आ गए और जब लंका जाना था तो वानर सेना आ गई। लेकिन मैं कहता हूं कि हनुमान जी आदिवासी थे, इसलिए गर्व से कहो कि हम आदिवासी हैं।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lnqo0

विधायक अर्जुन सिंह भी बता चुके हैं हनुमान जी को आदिवासी
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब मध्यप्रदेश के किसी कांग्रेस विधायक ने हनुमान जी को आदिवासी बताया है। इससे पहले 7 मई को सिवनी जिले के बरघाट से कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया भी भगवान हनुमान को आदिवासी बता चुके हैं। तब उन्होंने कहा था कि भगवान बजरंग बली एक आदिवासी वनवासी थे जिन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की रक्षा की थी। इतना नहीं अर्जुन काकोड़िया ने कुछ दिनों पहले भगवान शंकर को भी आदिवासी बताया था। वीडियो में देखिए भोलेनाथ को आदिवासी बताते हुए कांग्रेस विधायक ने क्या कहा था…

देखें वीडियो-

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lnr96

Hindi News / Dhar / ‘आदिवासी थे भगवान हनुमान’, कांग्रेस विधायक का बड़ा बयान, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो