scriptबड़ा खुलासा-तालिबानी तरीके से हुई उदयपुर में हत्या, प्रदेश में सड़क पर उतरे लोग, जानिये कहां बनाया था वीडियो | Big disclosure - murder in Udaipur in Taliban way | Patrika News
धार

बड़ा खुलासा-तालिबानी तरीके से हुई उदयपुर में हत्या, प्रदेश में सड़क पर उतरे लोग, जानिये कहां बनाया था वीडियो

कई शहरों में इस घटना की निंदा करते हुए आतंकवादियों को फांसी की सजा देने की मांग की जा रही है.

धारJul 02, 2022 / 03:50 pm

Subodh Tripathi

बड़ा खुलासा-तालिबानी तरीके से हुई उदयपुर में हत्या, प्रदेश में सड़क पर उतरे लोग, जानिये कहां बनाया था वीडियो

बड़ा खुलासा-तालिबानी तरीके से हुई उदयपुर में हत्या, प्रदेश में सड़क पर उतरे लोग, जानिये कहां बनाया था वीडियो

धार. राजस्थान के उदयपुर में हुई टेलर कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में मध्यप्रदेश में भी विरोध के स्वर उठने लगे हैं, हिंदू संगठनों द्वारा कई शहरों में इस घटना की निंदा करते हुए आतंकवादियों को फांसी की सजा देने की मांग की जा रही है, ऐसे में कहीं पर आतंकवादियों के पुतले फूंके, तो कहीं रैली निकालकर विरोध जताया तो कहीं पर हत्यारों को फांसी देने की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कन्हैयालाल टेलर की हत्या तालिबानी तरीके से की गई है, हम इस हत्या का विरोध करते हैं। इन आतंकवादियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए।

 

पता चला है कि उदयपुर में हुई नृशंस हत्या के मामले में आरोपियों से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है। कन्हैया की हत्या के बाद आरोपी सापेटिया स्थित कारखाने में पहुंचे थे। यहां आरोपियों ने अंतिम वीडियो बनाया था, वहीं से तीनों वीडियो वायरल किए थे। टीम ने घटना स्थल की तस्दीक की, वहीं से तलाशी में वे हथियार भी मिले, जिनसे कन्हैया की हत्या की गई थी।

 

इस मामले में एसआइटी के 6 अधिकारियों की टीम गुरुवार को दोनों आरोपियों को लेकर सुखेर थाना क्षेत्र में सापेटिया स्थित कारखाने पर पहुंची। मौका तस्दीक के बाद परिसर को सीज कर दिया गया। इस कारखाने को शोयब का कारखाना कहा जाता है, जहां मार्बल कटिंग मशीनरी संबंधी काम होता है। बताया गया कि कारखाने का मालिक मुख्य आरोपी रियाज का दोस्त है। एसआइटी से जांच अधिकारी और एटीएस के एएसपी अनन्त कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों ने एसके इंजीनियरिंग वक्र्स नामक कारखाने में वीडियो बनाया और तीनों वीडियो यहीं से वायरल किए थे। दोनों के मोबाइल की जांच की गई, वहीं हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी यहां से बरामद किए हैं। आरोपियों ने यहीं कपड़े बदले और बाइक लेकर निकले थे। जांच के बाद परिसर को सीज कर दिया गया है।


राजोद. उदयपुर में हुई घटना के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल व हिन्दू समाज ने बस स्टैंड पर प्रदर्शन करते हुए आतंकवादियों को कड़ी सजा देने की मांग की। घटना के विरोध में लोगों में आक्रोश व्याप्त है। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।


नागदा. कन्हैयालाल टेलर की निर्मम हत्या के विरोध में हिंदू समाज ने शुक्रवार को नीम चौक से आक्रोश रैली निकालते हुए बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया। इस दौरान दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की। रैली में बड़ी संख्या में युवा शामिल थे।

यह भी पढ़ें : भाजपा नेताओं ने डंडे और बेट से किया हमला, पुलिस की वर्दी फाड़ी, 15 पर एफआईआर दर्ज

डेहरी. उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों ने बस स्टैंड चौराहे पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर हत्यारों को फांसी देने की मांग की।

Hindi News / Dhar / बड़ा खुलासा-तालिबानी तरीके से हुई उदयपुर में हत्या, प्रदेश में सड़क पर उतरे लोग, जानिये कहां बनाया था वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो