अजब प्रेम की गजब कहानी
मनावर के छोटे से गांव कावठी में रहने वाला सुनील चौहान नाम का युवक काम के सिलसिले में बड़वानी आता जाता रहता था। करीब दो साल पहले बड़वानी में ही एक शादी के दौरान सुनील की मुलाकात एक 17 साल की लड़की मोनिका (बदला हुआ नाम) से हुई। मोनिका पहली नजर में ही सुनील को दिल दे बैठी और उनके बीच प्यार शुरु हो गया। इसी बीच सुनील ने खुद के शादीशुदा होने और तीन बच्चे होने के बारे में मोनिका को बताया लेकिन इसके बावजूद मोनिका सुनील से शादी करने के लिए तैयार हो गई। परिस्थितियां कुछ ऐसी बनीं कि इसी साल जून के महीने में सुनील व मोनिका घर से भाग गए। तब मोनिका की उम्र 18 साल से कुछ कम थी और बाद में जब मोनिका 18 साल की हुई तो दोनों ने स्टाम्प नोटरी पर शादी कर मंदिर में जाकर सात फेरे लेकर एक दूसरे का हाथ थाम लिया। मोनिका से शादी करने के बाद सुनील अपनी पत्नी को दूसरी शादी के बारे में बताया और अपने पास बुला लिया। इसी बीच मोनिका के परिवार वालों को उनके बारे में पता चल गया और वो पुलिस लेकर पहुंच गए। नाबालिग को घर से भागने के जुर्म में पुलिस ने सुनील को पकड़कर जेल भेज दिया और मोनिका को उसके घरवालों के हवाले कर दिया।
रिसेप्शनिस्ट की नौकरी का इंटरव्यू लेने होटल में बुलाया और लूट ली आबरू
जेल से छूटकर आया तो घर पर किया हमला
सुनील कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर घर आया है और जब इस बात का पता लड़की मोनिका (बदला हुआ नाम) के परिजन को लगी तो उन्होंने रात में सुनील के घर पर हमला बोल दिया। आरोपी सुनील के घर को आग लगाना चाहते थे इसलिए उन्होंने बोतल में भरकर घर की तरफ पेट्रोल फेंका। सुनील की मां ने जब आरोपियों को पेट्रोल फेंकते देखा तो वो भागी और इसी दौरान उस पर पेट्रोल गिर गया और तभी आरोपी ने जलती माचिस की तीली फेंक दी जिसमें सुनील की मां बुरी तरह से झुलस गई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सुनील की पहली पत्नी का कहना है कि पति अगर मोनिका से शादी नहीं करता तो वो मर जाती और पति को जेल जाना पड़ता। मैं पति की मजबूरी समझती हूं और अब अगर पति मोनिका को साथ लेकर आते हैं तो बहन की तरह उसे साथ रखूंगी।वहीं घर पर हुए हमले की घटना में पुलिस ने युवती के पिता को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।