व्यापारी को लगाया चूना, सरकारी जमीन को अपना बताकर युवक ने किए 5,00,000 रुपए की ठगी
कोतवाली पुलिस ने बताया कि बुधवार को मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने हटकेशर वार्ड में स्कूल पास दबिश देकर कार्रवाई की। यहां गांजा बेच रही महिला दुर्गेश्वरी साहू (23) पति मुकेश साहू को हिरासत में लिया गया। उसके पास से एक खांखी कलर में बंधे पैकेट में मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। वजन कराने पर 2 किलो 146 ग्राम गांजा निकला। बाजार में इसकी कीमत 11 हजार 39 रुपए रुपए बताई गई है।