CG News: आत्मदाह करने की कोशिश
अपनी आपबीती बताते सलोनी निवासी रमेश साहू व जालमपुर धमतरी निवासी उसकी बहन उमा बाई ने बताया कि वे गंगरेल डूब प्रभावित हैं। सलोनी में डुबान प्रभावितों के लिए आरक्षित बंजर भूमि को वर्षों से काम कर कृषि लायक बनाया। उन्होंने आरोप लगाया कि खेत से फसल लगाए तो सरपंच ने
मवेशियों से चरा दिया। जमीन में 7 फीट गड्ढा करवा दिया। पूर्व में वह 4 बार न्याय के लिए आवेदन लगा चुकी है। अबतक कुछ नहीं हुआ। आए दिन गाली गलौच कर परेशान करते हैं।
प्रक्रिया के तहत निराकरण
कलेक्टर नम्रता गांधी ने मामले की जांच के लिए नगरी एसडीएम विभोर अग्रवाल को निर्देशित किया। एसडीएम ने बताया कि जमीन में 2 पक्षों का विवाद है। न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत विधिवत इसका निराकरण संभव है।