scriptमहानदी में अवैध रेत उत्खनन को रोकने के लिए ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, कहा- चोरी नहीं रुकी तो करेंगे उग्र आंदोलन | Villagers open front to stop illegal sand mining in Mahanadi Dhamtrai | Patrika News
धमतरी

महानदी में अवैध रेत उत्खनन को रोकने के लिए ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, कहा- चोरी नहीं रुकी तो करेंगे उग्र आंदोलन

Dhamtari News: बारिश के दिनों में ग्राम नारी स्थित महानदी में अवैध रूप से रेत उत्खनन पर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर उन्होंने तत्काल रेत की चोरी रोकने की मांग की।

धमतरीAug 08, 2023 / 12:48 pm

Khyati Parihar

Villagers open front to stop illegal sand mining in Mahanadi

ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

Chhattisgarh News: धमतरी। बारिश के दिनों में ग्राम नारी स्थित महानदी में अवैध रूप से रेत उत्खनन पर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर उन्होंने तत्काल रेत की चोरी रोकने की मांग की। रेत की चोरी नहीं रूकने पर ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
सोमवार को कलेक्टर से मिलने के लिए पहुंचे कुरूद ब्लाक के ग्राम नारी के ग्रामीणों ने बताया कि अवैध रूप से दिन-रात ट्रैक्टर और हाइवा से रेत निकासी की जा रही है। सरपंच जगत पाल साहू, उपसरपंच शिवनंदन सोनकर ने कहा कि एनजीटी के निर्देश पर राज्य सरकार ने 10 जून से लेकर 10 अक्टूबर तक के लिए रेत खदानों को बंद कर दिया गय है। इसके बाजवूद ग्राम नारी (Dhamtari News) में धड़ल्ले से रेत की निकासी की जा रही है। ट्रैक्टर और हाइवा के जरिए नर्सरी से रेत निकाली जा रही है। ग्राम पंचायत एवं ग्राम समिति की मनाही के बाद भी रेत माफिया बाज नहीं आ रहे हैं, इससे गांव का माहौल बिगडऩे लगा है।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh Elections 2023: इस दिन छत्तीसगढ़ आएंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जांजगीर से करेंगे चुनावी शंखनाद

ग्रामीण डीहू सोनकर, सुखराम सोनकर, अश्वनी चक्रधारी ने कहा कि रेत माफिया गांव के मजदूरों को भड़का कर रेत निकलवा रहे हैं। इसके पहले भी खनिज अधिकारी, कुरूद तहसीलदार, एसडीएम, थानेदार से लेकर एसपी और कलेक्टर से शिकायत की, लेकिन रेत का उत्खनन नहीं रूका। ऐसे में प्रशासनिक अमला के खिलाफ भी लोगों में गहरा रोष है। प्रदर्शनकारियों में ललती निर्मलकर, बिरजू राम, छबिलाल चंदेल, कृष्णा कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।
दिया गया आश्वासन

ग्रामीण विष्णु राम, मिथुन चक्रधारी, प्रकाश सोनकर, रमेश कुमार का कहना है कि तत्काल रेत की चोरी पर रोक नहीं लगाई गई, तो मजबूर होकर ग्रामीणों को उग्र आंदोलन (CG Hindi News) करना पड़ेगा। उनकी बातों को गंभीरता से सुनने के बाद अधिकारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Hindi News/ Dhamtari / महानदी में अवैध रेत उत्खनन को रोकने के लिए ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, कहा- चोरी नहीं रुकी तो करेंगे उग्र आंदोलन

ट्रेंडिंग वीडियो