धमतरी

CG Accident: दुर्घटना में 2 लोगों की मौत, तीन अलग- अलग हादसों में गवाई जान

CG Accident: जल जीवन मिशन में कार्य करने वाले मजदूर की टंकी से गिरकर मौत हो गई। ग्राम पंचायत ठेन्ही में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

धमतरीOct 16, 2024 / 03:24 pm

Love Sonkar

CG accident news

CG Accident: गढ़डोंगरी डोहलापारा निवासी डीआरजी नक्सल मोर्चा नगरी में पदस्थ जवान की दुर्घटना में मौत हो गई। रोज की तरह मोहित ड्यूटी कर मोटरसाइकल से अपने ग्राम डोहलापारा जा रहा था। इसी बीच घर के नजदीक अज्ञात वाहन ने जवान को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मोहित सूर्यवंशी गंभीर रूप से घायल हो गया।इलाज के लिए नगरी सिविल हास्पिटल लाया गया, जहा से गंभीर स्थिती को देखते हुए धमतरी निजी हास्पिटल रेफर किया गया। यहां डाक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: CG Device: दुर्घटना रोकेगी ये डिवाइस, परिवहन सुरक्षा को एक नई दिशा का साधन, 20 दिन लगे बनाने में

दूसरी घटना में जल जीवन मिशन में कार्य करने वाले मजदूर की टंकी से गिरकर मौत हो गई। ग्राम पंचायत ठेन्ही में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निर्माण में लगे बिहार के मजदूर विकास मंडल पानी टंकी से नीचे गिर गया।
अन्य मजदूरों ने तत्काल उसे नगरी हास्पिटल लेकर आए, जहा डाक्टरों ने विकास मंडल को मृत घोषित कर दिया। 40 से 50 फीट ऊंचे पानी टंकी में काम करने वाले मजदूरों को ठेकेदार द्वारा सेफ्टी के लिए कुछ भी सामग्री नहीं दी गई।
हेल्मेट,शूज, जैकेट भी नहीं दिया गया था। ऐसे में ठेकेदार की लापरवाही भी स्पष्ट नजर आ रही है। मौके पर काम करने वाले बिहार के अन्य मजदूरों ने बताया की जब हादसा हुआ तो ठेकेदार नहीं था। मजदूर को फौरी तौर पर कोई सहायता नहीं मिली। शव को घर भेजने एम्बुलेंस बस भेज दिया गया और पंद्रह हजार रु सहायता राशि दी गई।

पूर्व विधायक का पीए दुर्घटना में घायल

तीसरी घटना दुगली थाने के पास ही हुई। बिरनासिल्ली निवासी रोशन नेताम सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर में गंभीर चोट आने पर धमतरी के निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। रोशन नेताम पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव के पीए हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Dhamtari / CG Accident: दुर्घटना में 2 लोगों की मौत, तीन अलग- अलग हादसों में गवाई जान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.