scriptGau Satyagraha In Chhattisgarh: गौ सत्याग्रह को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, प्रदर्शन के दौरान पुलिस से हुई झूमाझटकी | Gau Satyagraha In Chhattisgarh: Congress protested on road with cattle | Patrika News
धमतरी

Gau Satyagraha In Chhattisgarh: गौ सत्याग्रह को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, प्रदर्शन के दौरान पुलिस से हुई झूमाझटकी

Chhattisgarh Congress Protest: गौ सत्याग्रह के तहत शुक्रवार 16 अगस्त को कांग्रेसियों ने नगर पंचायत आमदी का घेराव किया। कांग्रेसियों का आरोप है कि विष्णु देव सरकार ने गोधन न्याय योजना को बंद कर दिया है।

धमतरीAug 17, 2024 / 03:11 pm

Khyati Parihar

Gav Satyagraha In Chhattisgarh, chhattisgarh congress protest
Gau Satyagraha In Chhattisgarh: प्रदेश में भाजपा की साय सरकार द्वारा गोधन न्याय योजना बंद करने को लेकर धमतरी विधानसभा के कांग्रेसियों ने नगर पंचायत आमदी कार्यालय घेरकर उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच हल्की झूमाझटकी भी हुई।
शुक्रवार को सुबह 11 बजे कांग्रेसी आमदी के बाजार चौक में एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए खेतों और सड़कों में घूम रहे मवेशियों को लेकर नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे, जहां पुलिस प्रशासन द्वारा बैरिकेट्स लगाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया गया। इस दौरान विधायक ओंकार साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बैरिकेट तोड़कर नगर पंचायत कार्यालय गेट तक पहुंच गए। कांग्रेसी मवेशी लेकर कार्यालय के भीतर जाने का (Gau Satyagraha In Chhattisgarh) प्रयास कर रहे थे तभी पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों के बीच झूमा-झटकी भी हुई।

Chhattisgarh Congress Protest: कांग्रेसियों ने अभद्रता पूर्ण व्यवहार का आरोप लगाया

कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा विधायक एवं कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया गया। कांग्रेसियों ने कहा कि इस घटना के बाद कार्यकर्ता उग्र हुए और जमकर नारेबाजी करने लगे। कुछ देर बाद मामला शांत हुआ। इसके बाद कांग्रेस व पार्टी के नेता नगर पंचायत कार्यालय भवन पहुंचे और विरोध दर्ज कराते हुए अपनी बातें रखी।
यह भी पढ़ें

CG News: सर्व हिन्दू समाज ने निकाली विशाल आक्रोश रैली, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का किया विरोध, देखें Video

विधायक ओंकार साहू ने कहा कि आगे भी गौवंश की रक्षा के लिए आंदोलन जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश सहित अंचल में गौवंश की लगातार मौत हो रही है। गौठानों के बंद होने से अवारा मवेशियों की समस्या बढ़ी है। सरकार सहित स्थानीय प्रशासन को जगाने हम नगर पंचायत कार्यालय में मवेशियों को बांधने पहुंचे थे। सरकार से मांग है कि गौठानों को पुन: शुरू की जाए। गोधन योजना बंद करके साय सरकार ने गोवंशीय पशुओं के साथ जनता को भी सड़कों पर बेमौत मरने के लिए मजबूर कर दिया है।
शहरी क्षेत्र में लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। साथ ही किसान खेतों में चराई को लेकर परेशान हैं। साय सरकार ने पशुपालक किसान सहित स्व-सहायता समूह को आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। इस दौरान विपिन साहू, मनोज साहू, आलोक जाधव, आकाश गोलछा, शास्त्री सोनवानी, राजा देवांगन, हितेश गंगवीर, गजेंद्र कुभकार, कृष्णा मरकाम, उदित नारायण साहू,गुरु गोपाल गोस्वामी, अनीता ठाकुर, कविता साहू, व्यास नारायण निषाद, खिलेंद्र साहू, घनानंद साहू सहित कांग्रेसी बड़ी संया में मौजूद रहे।

Hindi News / Dhamtari / Gau Satyagraha In Chhattisgarh: गौ सत्याग्रह को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, प्रदर्शन के दौरान पुलिस से हुई झूमाझटकी

ट्रेंडिंग वीडियो