scriptहोंडा सिटी कार में हो रहा था ये गंदा काम! जब पुलिस ने ली तलाशी तो देखकर उड़े होश, हुआ बड़ा खुलासा | Ganja was being taken from Odisha to Agra, two arrested Dhamtari News | Patrika News
धमतरी

होंडा सिटी कार में हो रहा था ये गंदा काम! जब पुलिस ने ली तलाशी तो देखकर उड़े होश, हुआ बड़ा खुलासा

Dhamtari Crime News: उड़ीसा के रास्ते आगरा में गांजा ले जा रहे दो तस्करों को पुरूर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है। होंडा सिटी कार की तलाशी लेने पर उसमें 27 पैकेटों में 54.300 किग्रा गांजा बरामद किया।

धमतरीJul 22, 2023 / 01:51 pm

Khyati Parihar

Ganja was being taken from Odisha to Agra, two arrested

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

CG Crime News: धमतरी। उड़ीसा के रास्ते आगरा में गांजा ले जा रहे दो तस्करों को पुरूर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है। होंडा सिटी कार की तलाशी लेने पर उसमें 27 पैकेटों में 54.300 किग्रा गांजा बरामद किया। न्यायालय में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार गुरूवार को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि उड़ीसा-कांकेर के रास्ते से गांजा तस्करी होने वाली है। सूचना पर पुरूर पुलिस अलर्ट हो गई। थाना प्रभारी एसआई अरूण साहू के नेतृत्व में टीम सक्रिय हो गई। नेशनल हाइवे में बताए हुए वाली कार (CG Crime) पर निगरानी रखनी शुरू कर दी, तभी कांकेर की ओर से एक सफेद रंग की दिल्ली पासिंग की होंडा सिटी कार क्रमांक डीएल 3 सीबीई-3151 आया, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर रोक लिया। वाहन में दो लोग सवार थे। पूछताछ में ड्राइवर सीट पर बैठा व्यक्ति अपना नाम मनजीत (22) पिता वीरेन्द्र सिंह नगला कारे मनकेड़ा थाना मनपुरा जिला आगरा (उत्तर प्रदेश) एवं बगल की सीट पर बैठा व्यक्ति अपना नाम परमवीर सिंह (32) पिता मोहन सिंह बताया।
तलाशी के दौरान वाहन के पीछे सीट के नीचे 27 पैकेट मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। इसे सफेद रंग की बोरी में भरकर रखा गया था, जिसका वजन 54 किलो 300 ग्राम है। इसकी कीमत 5 लाा 43 हजार 500 रुपए है। वहीं घटना में प्रयुक्त वाहन कार जिसकी कीमत (Dhamtari Crime News) लगभग 2 लाख रुपए को भी जब्त किया गया।
यह भी पढ़ें

कोल स्कैम-मनी लॉन्ड्रिंग: हिरासत में लेने के बाद आईएएस रानू साहू को ईडी ने कोर्ट में किया पेश

भेजे गए जेल

तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा के तहत अपराध कायम कर गिरफ्तार किया गया। न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में पुरूर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अरूण साहू के साथ आरक्षक लिखन साहू, किशोर साहू, गुणेश यादव, छोटु सोनकर, उमाशंकर जारके, संदीप यादव, जितेन्द्र सिन्हा, डोमेन्द्र कुमार रावटे की सराहनीय भूमिका रही।

Hindi News / Dhamtari / होंडा सिटी कार में हो रहा था ये गंदा काम! जब पुलिस ने ली तलाशी तो देखकर उड़े होश, हुआ बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो