धमतरी

जुआ में लग रहा था लाखों का दांव, पुलिस ने दबिश देकर पार्षद पति, शिक्षक समेत रसूखदार को पकड़ा

नगर निगम की एक पार्षद पति, पूर्व पार्षद का पुत्र, शिक्षक, राइस मिलर सहित एक जनप्रतिनिधि का खास भी सपेड़े में आया है..

धमतरीNov 01, 2023 / 12:53 pm

चंदू निर्मलकर

धमतरी. dhamtari crime news : शहर के बांसपारा और मराठापारा सरहद के पास खुले स्थान में लाखों का दांव लग रहा था। पिछले कई दिनों से यहां जुआ चल रहा था। (Chhattisgarh crime news) पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली और एसपी की टीम ने 31 अक्टूबर को रात 2 बजे यहां दबिश दी। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन टीम में पुलिस की संख्या इतनी ज्यादा थी कि कोई भी इनसे बच नहीं सका।
पुलिस के अनुसार इस जुआ फड़ से 63 हजार रूपए व ताश पत्ती जब्त हुई। जबकि जानकार काफी ज्यादा राशि जुआ फड़ में होने की बात कह रहे हैं। खासबात यह है कि इस जुआ फड़ में कई रसूखदार देर रात तक दांव लगा रहे थे। इनमें नगर निगम की एक पार्षद पति, पूर्व पार्षद का पुत्र, शिक्षक, राइस मिलर सहित एक जनप्रतिनिधि का खास भी सपेड़े में आया है।
उल्लेखनीय है कि शहर के मराठापारा मंगल भवन के पीछे सोमवार रात करीब 2 बजे जुआ फड़ सजा था। मुखबीर की सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई। डीएसपी नेहा पवार, टीआई बृजेश तिवारी की अगुवाई में कोतवाली, रूद्री और अर्जुनी पुलिस की एक संयुक्त टीम ने मौके पर छापामार कार्रवाई की। अचानक पुलिस के पहुंचते ही जुआ फड़ में अफरा-तफरी मच गई। इस बीच पुलिस के हत्थे 13 जुआरी चढ़ गए।
उनके पास से कुल 63,500 रुपए तथा 52 पत्ती ताश बरामद किया गया। पकडे़ गए जुआरियों में कमल धीवर (34) पिता रामकुमार विंध्यवासिनी वार्ड, संदीप जैन (35) उमेशचंद ब्राम्हणपारा, अजय राव (54) पिता लखन राव बांसपारा, अशोक कुमार यादव (42) पिता मधुराम बांसपापारा, प्रितोष राव (53) पिता बलराम राव मराठापारा, भावेश गंगवानी (30) पिता इंद्रलाल सिहावा रोड धमतरी, गुलशन नेताम (28) पिता देवसिंह नेताम मराठापारा, भावेश जैन (38) पिता नेमीचंद शांति कालोनी, सौरभ कुमार (40) पिता जयेन्द्र कुमार मराठापारा, कैलाश सिन्हा (41) पिता श्यामलाल बांसपारा, मोहम्मद इकबाल खान (37) पिता जफर खान नयापारा, पीयूष पवार (26) पिता सुधीर पवार तथा रितेश पवार (42) पिता प्रकाश राव शामिल हैं। इनके खिलाफ धारा 3-2 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
मोबाइल जब्त नहीं करते

जुआ वाले मामले में मोबाइल जब्त नहीं करते। नए अधिनियम के तहत सभी पर नियमानुसार कार्रवाई की गई है। जितनी राशि फड़ में मिली, उतनी ही शो किए है। बृजेश तिवारी, टीआई कोतवाली

Hindi News / Dhamtari / जुआ में लग रहा था लाखों का दांव, पुलिस ने दबिश देकर पार्षद पति, शिक्षक समेत रसूखदार को पकड़ा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.