scriptCG News: कलेक्ट्रेट परिसर में लगी आग, मची अफरा-तफरी | Fire breaks out in Collectorate complex | Patrika News
धमतरी

CG News: कलेक्ट्रेट परिसर में लगी आग, मची अफरा-तफरी

CG News वेयर हाउस के कर्मचारियों में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब इस कार्यालय के साइड में पड़े कचरे में आग लग गई। आग की लपटे और धुएं से आसपास का पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया।

धमतरीOct 24, 2024 / 03:48 pm

Love Sonkar

CG News
CG News: सामान्य निर्वाचन वेयर हाउस के कर्मचारियों में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब इस कार्यालय के साइड में पड़े कचरे में आग लग गई। आग की लपटे और धुएं से आसपास का पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया। तत्काल इसकी सूचना फायर अमले को दी गई।
यह भी पढ़ें: VIDEO: मेगा मार्ट के पास मोबाइल टावर में लगी भीषण आग, लाखों का समान जलकर खाक…

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के साथ नगर सेना के जवान पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग कैसे लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
बहरहाल स्थानीय प्रशासन के अधिकारी इसकी जांच में जुट गए हैं। इधर सूत्रों की मानें तो बुधवार को दोपहर 1.30 बजे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धमतरी, सामान्य निर्वाचन ईवीएम और वीवीपैट वेयर हाउस के पास स्थित पेड़ की एक टहनी टूटकर बिजली तार पर गिर गई। टहनी गिरते ही चिंगारी उठी और नीचे रखे कचरे में आग लग गई। सूखे पत्ते होने के कारण आग तेजी से फैल गई। देखते ही देखते ही 6 फीट तक आग की लपटे उठने लगी। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

लो-वोल्टेज से परेशान रहे अधिकारी-कर्मचारी

इधर शार्ट-सर्किट के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में लो-वोल्टेज की समस्या शुरू हो गई थी। नाम न छापने की शर्त पर एक शासकीय कर्मचारी ने बताया कि दोपहर 1.30 बजे के बाद से कलेक्ट्रेट स्थित लगभग सभी शासकीय कार्यालयों में लो-वोल्टेज की समस्या रही। खाद्य विभाग में कर्मचारी अपने कयूटर सिस्टम में काम कर रहे थे। इस दौरान जोर की आवाज के साथ अचानक लाइट बंद होने से कर्मचारी भी हड़बड़ा गए। लो-वोल्टेज की समस्या बनी रही

Hindi News / Dhamtari / CG News: कलेक्ट्रेट परिसर में लगी आग, मची अफरा-तफरी

ट्रेंडिंग वीडियो