scriptकुत्ते की बहादुरी के आगे तेंदुए की हो गई सिट्टीपिट्टी गुम, ऐसे बचाई बछड़ों की जान…जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश | fight between dog and leopard In Dhamtari | Patrika News
धमतरी

कुत्ते की बहादुरी के आगे तेंदुए की हो गई सिट्टीपिट्टी गुम, ऐसे बचाई बछड़ों की जान…जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

leopard terror In Dhamtari: पिछले महीनेभर से कोटाभर्री-गंगरेल बांध क्षेत्र के लोग तेेंदुए के आतंक से दहशत में है। दिन डूबते ही तेेंदुआ क्षेत्र में पहुंच रहा और मवेशियों, मूर्गियों, बकरी, बछड़ों को निशाना बना रहा है।

धमतरीMar 04, 2024 / 05:09 pm

Khyati Parihar

fight_between_dog_and_leopard.jpg
leopard terror In CG: पिछले महीनेभर से कोटाभर्री-गंगरेल बांध क्षेत्र के लोग तेेंदुए के आतंक से दहशत में है। दिन डूबते ही तेेंदुआ क्षेत्र में पहुंच रहा और मवेशियों, मूर्गियों, बकरी, बछड़ों को निशाना बना रहा है। लगातार आमद से जान का भी खतरा बना हुआ है।
बीती रात कोटाभर्री में पवार फार्म हाउस में बंधे बछिया को तेंदुआ ने निशाना बना लिया। बछिया के गले में तेंदुआ ने पंजा मारा, लेकिन इसी समय कुत्ते दौड़ते पहुंच गए, जिसके कारण तेंदुए को भागना पड़ा। इसी तरह पखवाडे़भर पहले भी दो बछडे़ को अपना शिकार बनाया था। पशुपालकों में तेंदुए को लेकर दहशत है। पशुपालकों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें

RTE Admission 2024: निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन हुआ शुरू, अभ्यार्थी इस दिन तक कर सकेंगे अप्लाई,फटाफट देखिए Details

लगातार पहुंचा रहा नुकसान

फार्म हाउस के मालिक अशोक पवार सहित ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ अब गांव तक पहुंच रहा है। जान का खतरा बना हुआ है। पालतु पशुओं को लगातार नुकसान पहुंचा रहा। तीन बछड़ों की तेंदुए ने जान भी ले लिया है। वन विभाग को इस ओर पहल करनी चाहिए। बता दें कि बांध के ऊपर भी यह तेंदुआ पहुंचता है।

Hindi News / Dhamtari / कुत्ते की बहादुरी के आगे तेंदुए की हो गई सिट्टीपिट्टी गुम, ऐसे बचाई बछड़ों की जान…जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

ट्रेंडिंग वीडियो