यह भी पढें :
स्कूटी में अचानक से भड़की आग, मालिक ने हड़बड़ी में किया ये काम, देखकर लोगों के उड़े होश बताया गया है कि वह विद्युत सब स्टेशन चगोराभाठा रायपुर में 2015 से आपरेटर पद कार्यरत था। 3 सितंबर रविवार को रवि कुमार निर्मलकर अपने ससुराल दरबा आया था। पत्नी और दो साल की बच्ची को लेकर नाना गांव परसवानी आए। रात 8 बजे नाना-नानी के साथ खाना खाकर सोने के लिए कमरा में चला गया।
यह भी पढें :
घर में ऐसा क्या हुआ… खून से सनी मिली बुजुर्ग की लाश, जब पहुंची पुलिस तो बेटा-बहु कर रहे थे ये काम, गिरफ्तार इस बीच रात करीब साढ़े 3 बजे लाइट बंद हो गया था। लाइट आने के बाद घर के परिजनों ने देखा कि दूसरे मंजिल कमरा में पंखा हुक में साड़ी का फंदा बनाकर झूल गया था। परिजनों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया।
यह भी पढें :
Naxal Attack : मुठभेड़ में जवानों ने दो इनामी नक्सलियों को किया ढ़ेर, हथियार बरामद मिली जानकारी के अनुसार मृतक रवि कुमार ने दो-चार दिन पहले सोशल मीडिया में ठेकेदार के ऊपर मानसिक प्रताडऩा का आरोप लगाकर करने की जिक्र किया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
यह भी पढें :
CG govt Job : प्रदेश के 5 नए जिलों में निकली भर्ती, इन पदों पर होगी नियुक्ती, देखें डिटेल्स कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन कर्मचारियों ने रवि कुमार को आत्महत्या करने में मजबूर करने ठेकेदार के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है। इसके विरोध में विद्युत सब स्टेशन ठेका कर्मचारियों ने थाना का घेराव कर तुरंत एफआईआर दर्ज करने की मांग किया। ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही मृतक के परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
यह भी पढें :
चाट खाने से बच्चों की बिगड़ी तबियत… बीमार होकर 2 मासूमों की मौत, इलाके में सनसनीपुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पता चला है कि मृतक दो चार दिन पहले सुसाइड नोट लिखकर डाला था। अभी तक सुसाइड नोट जप्त नहीं हुआ हैं। सुसाइड नोट जप्त कर मामले की बारीकी से जांच की जाएगी।