scriptDhamtari Murder News: घूरकर देखना पड़ा महंगा! 3 युवकों ने मिलकर ड्राइवर के पेट में घोंपा चाकू, फिर…खलबली | Dhamtari Murder News: Driver murdered for staring | Patrika News
धमतरी

Dhamtari Murder News: घूरकर देखना पड़ा महंगा! 3 युवकों ने मिलकर ड्राइवर के पेट में घोंपा चाकू, फिर…खलबली

Dhamtari Murder News: धमतरी केरेगांव बस स्टैंड में गाली-गलौच कर रहे युवकों को घूरकर देखना पिकअप मालिक को महंगा पड़ गया।

धमतरीJun 01, 2024 / 11:56 am

Khyati Parihar

Dhamtari Murder News
Dhamtari Murder News: धमतरी केरेगांव बस स्टैंड में गाली-गलौच कर रहे युवकों को घूरकर देखना पिकअप मालिक को महंगा पड़ गया। तैश में आए युवकों ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। केरेगांव पुलिस ने 2 सौ कैमरे का फुटेज खंगालने के बाद आरोपी तक पहुंचे। न्यायालय में पेश करने के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
केरेगांव पुलिस ने बताया कि बुधवार की रात बिरगुड़ी से तरबूज लेकर राजनांदगांव जा रहे युवक पंकज ध्रुव (37) पिता कुंदन चुरियारा पारा नगरी हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि यह हत्या महज तीनों युवकों को घूर कर देखने के कारण हुई। पिकअप ऑनर पंकज ध्रुव रात करीब 12.15 बजे केरेगांव बस स्टैंड में चाय पीने के लिए रूका था। उसका सहयोगी वाहन में ही सो रहा था। इसी (CG Murder News) दौरान धमतरी से गरियाबंद जा रहे तीन युवक भी यहीं खडे़ हो गए। आपस में युवकों की बहस चल रही थी। तभी पंकज ध्रुव ने उन्हें घूर कर देख लिया।
यह भी पढ़ें

CG double murder case: बजरंग दल के नेता व युवती की मौत मामला: जानवरों का शिकार करने बिछाए तरंगित तार से गई थी जान

CG Murder News: यह बात युवकों को नागवार गुजरी और युवकों ने उसका नाम-पता पूछ लिया। इसके बाद जैसे ही पंकज वापस वाहन की ओर बढा़, तभी तीनों युवकों ने उसे सबक सिखाने की ठान ली और उसके पीछे-पीछे आ गए और दो युवकों ने उसे पीछे से पकड़ लिया और एक युवक ने अपने पास रखे चाकू से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल पंकज ध्रुव को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

Dhamtari Murder News: पुलिस ने 600 किमी तक किया पीछा

पुलिस ने बताया कि इस मामले में साइबर सेल का सहयोग लिया गया। घटनास्थल के आसपास, केरेगांव का सीसी टीवी फूटेज खंगाला गया, जिसमें एक बाइक में तीन युवक जाते हुए (Murder Case) दिखे। इसके बाद पुलिस ने सिंगपुर, मोहेरा होते हुए गरियाबंद तक सीसी टीवी कैमरा का फुटेज चेक करते हुए पहुंच गए। वहां से पुन: छुरा, घटारानी, जतमई होते हुए तीनों युवक धमतरी पहुंचे। इस बीच पुलिस ने 200 सीसी टीवी कैमरे का फुटेज खंगाला। 600 किमी तक आरोपियों का पीछा कर धमतरी में उन्हें गिरफ्तार किया गया।

Hindi News/ Dhamtari / Dhamtari Murder News: घूरकर देखना पड़ा महंगा! 3 युवकों ने मिलकर ड्राइवर के पेट में घोंपा चाकू, फिर…खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो