scriptदर्दनाक हादसा! तालाब में डूबने से 2 सगी बहनों समेत तीन की मौत, गांव में छाया मातम | Chhattisgarh Incident News: 3 girls die due to drowning in pond | Patrika News
धमतरी

दर्दनाक हादसा! तालाब में डूबने से 2 सगी बहनों समेत तीन की मौत, गांव में छाया मातम

Dhamtari News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जिसने त्यौहार की खुशियों को मातम में बदल दिया। दो सगी बहनों समेत तीन लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

धमतरीOct 30, 2024 / 11:20 am

Khyati Parihar

CG News
Chhattisgarh Incident News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जिसने त्यौहार की खुशियों को मातम में बदल दिया। जिले के नगरी ब्लॉक अंतर्गत बेलरगांव में तालाब में डूबने से तीन बालिकाओं की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार सुबह हुई। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
जानकारी के मुताबिक बेलरगांव निवासी काजल यादव (15), यामिनी यादव (17), सेविका कोर्राम (12) गांव के भुखर्रा तालाब में नहाने गई थी। नहाते-नहाते सेविका गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। इसे बचाने काजल और यामिनी भी गईं। लेकिन गहराई ज्यादा होने से तीनों की डूबने (Chhattisgarh Incident News) से मौत हो गई। घटना की जानकारी वहां से गुजर रहे युवक ने ग्रामीणों को दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने तीनों बालिकाओं को तालाब से निकाला और नगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित किया।
यह भी पढ़ें

CG Murder Case: रायपुर रेलवे स्टेशन में युवक की हत्या, दो नाबालिगों ने मिलकर चाकू से किया ताबड़तोड़ वार फिर… सनसनी

काजल और यामिनी दोनों सगी बहनें है। धनतेरस के दिन हुए इस घटना से पूरे गांव में शोक है। सिहावा थाना प्रभारी उमाकांत तिवारी ने बताया कि काजल और यामिनी बहन हैं और सेविका पड़ोसी है। तीनों नहाने गए थे इसी दौरान यह घटना हुई।

Hindi News / Dhamtari / दर्दनाक हादसा! तालाब में डूबने से 2 सगी बहनों समेत तीन की मौत, गांव में छाया मातम

ट्रेंडिंग वीडियो