scriptCG weather : मानसून हुआ बेवफा ! उमस से हलाकान लोग , कब होगी बारिश ? | Chattisgarh weather update : monsoon rain forecast imd | Patrika News
धमतरी

CG weather : मानसून हुआ बेवफा ! उमस से हलाकान लोग , कब होगी बारिश ?

Chhattisgarh Weather Update : मौसम( cg weather latest news ) की बेरूखी से असमान रूप से बारिश हो रही है। बारिश के मामले( chhattisgarh weather hindi news) में बेलरगांव तहसील( cg weather hindi news) काफी पिछड़ गया है। यहां अब( cg weather news ) तक महज 173 मिमी ही बारिश हो चुकी है, जबकि धमतरी ( monsoon rain forecast) तहसील में सर्वाधिक 364 मिमी बारिश दर्ज की गई।

धमतरीJul 09, 2023 / 06:50 pm

Aakash Dwivedi

Chhattisgarh Weather Update : मौसम( cg weather latest news ) की बेरूखी से असमान रूप से बारिश हो रही है। बारिश के मामले( chhattisgarh weather hindi news) में बेलरगांव तहसील( cg weather hindi news) काफी पिछड़ गया है। यहां अब( cg weather news ) तक महज 173 मिमी ही बारिश हो चुकी है, जबकि धमतरी ( monsoon rain forecast) तहसील में सर्वाधिक 364 मिमी बारिश दर्ज की गई।

CG weather : मानसून हुआ बेवफा ! उमस से हलाकान लोग , कब होगी बारिश ?,CG weather : मानसून हुआ बेवफा ! उमस से हलाकान लोग , कब होगी बारिश ?

Chhattisgarh Weather Update : धमतरी. मौसम की बेरूखी से असमान रूप से बारिश हो रही है। बारिश के मामले में बेलरगांव तहसील काफी पिछड़ गया है। यहां अब तक महज 173 मिमी ही बारिश हो चुकी है, जबकि धमतरी तहसील में सर्वाधिक 364 मिमी बारिश दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें : CG Exam Result: अटल यूनिवर्सिटी ने जारी किये 6 विषय का रिजल्ट, कितने प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास ? जानिए पूरी डिटेल्स


Chhattisgarh Weather Update : उल्लेखनीय है कि इस साल मानसून काफी लेट से पहुंचा। इसके बावजूद मानसून पूरी तरह सक्रिय नहीं हो सका है। पखवाड़ेभर पहले चार दिनों की झड़ी के बाद आसमान साफ हो गया था, जिसके बाद से एक अब तक एक भी बार अच्छी बारिश नहीं हुई है। भू-अभिलेख शाखा के मुताबिक बारिश के मामले में वनांचल में बेलरगांव तहसील सबसे पीछे हैं।
यहां 9 जुलाई की स्थिति में महज 173.3 मिमी बारिश हुई है, जबकि जिले में सर्वाधिक बारिश धमतरी तहसील में दर्ज की गई। यहां अब तक 364.7 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है।

Chhattisgarh Weather Update : बारिश के मामले में दूसरे नंबर पर मगरलोड तहसील है। यहां अब तक 328.8 मिमी बारिश हो चुकी है। इसी तरह कुरूद में 320.2 मिमी, भखारा में 304.7 मिमी, कुकरेल में 262.0 मिमी तथा नगरी तहसील में 231 मिमी बारिश हो चुकी है। इस तरह जिलेभर में अब तक 283.5 मिमी औसत बारिश हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : Weather Update : अगले दो दिनों तक तेज बारिश के संकेत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


बांधों में आवक जारी


Chhattisg weather update ate : कैचमेंट एरिया में रूक-रूककर हो रही बारिश से रविवार को सुबह गंगरेल बांध में 509 क्यूसेक पानी प्रति सेकंड आवक हो रही थी। बारिश के सीजन में अब तक यहां 0.692 टीएमसी पानी अर्थात आधा टीएमसी से थोड़ा अधिक पानी पहुंचा है। बांध में 50 फीसदी यानि 18.846 टीएमसी पानी संग्रहित है। दुधावा बांध में 367 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। इस बांध में 6.701 टीएमसी पानी है, जो कुल जलभराव का 65 फीसदी है। सोंढूर बांध में 150 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। यहां 4.706 टीएमसी पानी संग्रहित हैं, जो कुल जलभराव का 63 फीसदी है। मुरूमसिल्ली बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश नहीं हुई, जिस कारण यहां पानी की आवक निरंक है।

छोड़ा गया 2.443 टीएमसी


Chhattisgarh Weather Update : बांध के कंट्रोल रूम के अनुसार एक जून से लेकर अब तक बांधों से 2.443 टीएमसी पानी छोड़ा जा चुका है। इसमें गंगरेल बांध से 1.327 टीएमसी पानी छोड़ा गया। दुधावा बांध से 0.078 टीएमसी, सोंढूर बांध से 0.487 टीएमसी पानी छोड़ा गया। इसी तरह महानदी फीडर केनाल में 0.551 टीएमसी पानी छोड़ा गया।

Hindi News / Dhamtari / CG weather : मानसून हुआ बेवफा ! उमस से हलाकान लोग , कब होगी बारिश ?

ट्रेंडिंग वीडियो