Chhattisgarh Weather Update : उल्लेखनीय है कि इस साल मानसून काफी लेट से पहुंचा। इसके बावजूद मानसून पूरी तरह सक्रिय नहीं हो सका है। पखवाड़ेभर पहले चार दिनों की झड़ी के बाद आसमान साफ हो गया था, जिसके बाद से एक अब तक एक भी बार अच्छी बारिश नहीं हुई है। भू-अभिलेख शाखा के मुताबिक बारिश के मामले में वनांचल में बेलरगांव तहसील सबसे पीछे हैं।
बांधों में आवक जारी
Chhattisg weather update ate : कैचमेंट एरिया में रूक-रूककर हो रही बारिश से रविवार को सुबह गंगरेल बांध में 509 क्यूसेक पानी प्रति सेकंड आवक हो रही थी। बारिश के सीजन में अब तक यहां 0.692 टीएमसी पानी अर्थात आधा टीएमसी से थोड़ा अधिक पानी पहुंचा है। बांध में 50 फीसदी यानि 18.846 टीएमसी पानी संग्रहित है। दुधावा बांध में 367 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। इस बांध में 6.701 टीएमसी पानी है, जो कुल जलभराव का 65 फीसदी है। सोंढूर बांध में 150 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। यहां 4.706 टीएमसी पानी संग्रहित हैं, जो कुल जलभराव का 63 फीसदी है। मुरूमसिल्ली बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश नहीं हुई, जिस कारण यहां पानी की आवक निरंक है।
छोड़ा गया 2.443 टीएमसी
Chhattisgarh Weather Update : बांध के कंट्रोल रूम के अनुसार एक जून से लेकर अब तक बांधों से 2.443 टीएमसी पानी छोड़ा जा चुका है। इसमें गंगरेल बांध से 1.327 टीएमसी पानी छोड़ा गया। दुधावा बांध से 0.078 टीएमसी, सोंढूर बांध से 0.487 टीएमसी पानी छोड़ा गया। इसी तरह महानदी फीडर केनाल में 0.551 टीएमसी पानी छोड़ा गया।