धमतरी

CG News: मौत बनकर हवा में लटक रही दीवार.. सड़क पर रोजाना सैकड़ो लोग गुजरते, अनहोनी का अंदेशा

CG News: धमतरी जिले में नया बस स्टैंड के पीछे एक निजी गोदाम की दीवार मौत बनकर हवा में लटक रही है। दीवार की ऊंचाई लगभग 30 फीट है।

धमतरीJan 17, 2025 / 01:44 pm

Shradha Jaiswal

CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नया बस स्टैंड के पीछे एक निजी गोदाम की दीवार मौत बनकर हवा में लटक रही है। दीवार की ऊंचाई लगभग 30 फीट है। डेढ़ फीट मोटी दीवार सड़क की ओर झुक गई है। यहां कभी भी बड़ी अनहोनी घटना हो सकती है। इसी सड़क से होकर रोजाना सैकड़ो लोग गुजरते हैं।
यह भी पढ़ें

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उपराष्ट्रपति धनखड़ का किया आत्मीय स्वागत, देखें तस्वीरें

CG News: पत्रिका अपील – दूर रहे इस दीवार से

स्कूल वैन, रिक्शा, पैदल यात्री सहित कुछ लोग इसी दीवार के नीचे झांव की आस में खड़े रहते हैं। कुछ लोग यहीं अपनी गाड़ी पार्क करते हैं। जर्जर दीवार कवेलू के सपोर्ट में खड़ी है। बस स्टैंड गेट नंबर-1 से 100 मीटर दूर देवश्री उद्योग के ठीक सामने यह दीवार स्थित है।
पत्रिका इस क्षेत्र से गुजरने वाले लोगों से अपील करती हैं कि दीवार के आसपास भी खड़े न रहे। पत्रिका ने यह फोटो कमिश्नर प्रिया गोयल को दिखाकर उनके संज्ञान में लाया है। उन्होंने कहा कि मौके पर जाकर मुआयना करेंगे। इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Dhamtari / CG News: मौत बनकर हवा में लटक रही दीवार.. सड़क पर रोजाना सैकड़ो लोग गुजरते, अनहोनी का अंदेशा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.