scriptCG Crime News: शराब मंगवाने वाले अधिकारी से तंग कर्मचारी, घरेलू कार्यों को भी लेकर लगाया गंभीर आरोप | CG Crime News: Employees troubled by officer who ordered liquor | Patrika News
धमतरी

CG Crime News: शराब मंगवाने वाले अधिकारी से तंग कर्मचारी, घरेलू कार्यों को भी लेकर लगाया गंभीर आरोप

CG Crime News: साप्ताहिक अवकाश के दिनों में भी उसे बच्चों को घुमाने और बाजार से खरीदारी करवाने के लिए बुलाया जाता है। कर्मचारी का आरोप है कि यह सिलसिला पिछले 8 महीनों से लगातार चल रहा है।

धमतरीSep 05, 2024 / 06:27 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Crime News
CG Crime News: छत्तीसगढ़ में शराब पीने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है। यहां शराब को शौकिया तौर पर पिया जाता है। वहीं इस शराब के चक्कर में लोगों के बीच कभी बहस तो कभी मार पिटाई का मामला देखने का मिलता है। वहीं नारायणपुर जिला मुख्यालय में स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में वाहन चालक ने अधिकारी द्वारा प्रताड़ित किए जाने की 11 बिंदुओं पर लिखित शिकायत का की है।
CG Crime News: मामले में संबंधित अधिकारी ने आरोपों को नकारा है, वहीं सीएमएचओ ने शिकायत मिलने पर जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में वाहन चालक कैलाश ठाकुर ने जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव बघेल पर शराब मंगवाने और निजी कार्य करवाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
यह भी पढ़ें

CG News: 5.50 लाख का लोन लेकर 6 लाख जमा कराए, फिर भी मुर्गी फार्म सील, कलेक्टर ने बिठाई जांच…

कैलाश का आरोप है कि अधिकारी उसे न केवल सरकारी कार्यों के लिए, बल्कि अपने निजी कार्यों के लिए भी परेशान करते हैं। उसे रोजाना सुबह 8.30 बजे बुलाकर बच्चों को (CG Crime News) स्कूल छोड़ने के लिए कहा जाता है।
CG Crime News: इसके अलावा कार्यालय बंद होने के बाद भी उसे देर रात तक रोके रखा जाता है। हद तो तब होती है जब साप्ताहिक अवकाश के दिनों में भी उसे बच्चों को घुमाने और बाजार से खरीदारी करवाने के लिए बुलाया जाता है। कैलाश का आरोप है कि यह सिलसिला पिछले 8 महीनों से लगातार चल रहा है।
वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस राज ने कहा कि उन्होंने हाल ही में कार्यभार संभाला है, और अभी तक कैलाश की शिकायत का पत्र उनके पास नहीं पहुंचा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पत्र प्राप्त होने के बाद उसकी जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Dhamtari / CG Crime News: शराब मंगवाने वाले अधिकारी से तंग कर्मचारी, घरेलू कार्यों को भी लेकर लगाया गंभीर आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो