scriptरायपुर से उड़ीसा जा रही मेटाडोर में लगी भीषण आग, 3 लाख का सामान जलकर खाक…..ड्राइवर का हुआ ऐसा हाल | Accident in Dhamtari Fierce fire broke out in Matador going to Odish | Patrika News
धमतरी

रायपुर से उड़ीसा जा रही मेटाडोर में लगी भीषण आग, 3 लाख का सामान जलकर खाक…..ड्राइवर का हुआ ऐसा हाल

Dhamtari Accident News: जनरल सामान लेकर रायपुर से उड़ीसा-रायगढ़ की ओर जा रही एक मेटाडोर में भीषण आग गई, जिससे इसमें रखे सामान जलकर स्वाहा हो गया।

धमतरीAug 14, 2023 / 02:10 pm

Khyati Parihar

Matador going to Orissa caught fire

आगजनी के बाद फायर बिग्रेड का अमला आग बुझाते हुए।

CG Accident News: धमतरी। जनरल सामान लेकर रायपुर से उड़ीसा-रायगढ़ की ओर जा रही एक मेटाडोर में भीषण आग गई, जिससे इसमें रखे सामान जलकर स्वाहा हो गया। वहीं ड्रायवर ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने के लिए करीब डेढ़ घंटे तक मशक्कत करना पड़ा। बहरहाल पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर (CG Accident News) अपनी जांच शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें

लिव-इन में रह रही महिला सुरक्षाकर्मी को बॉयफ्रेंड ने जमकर पिटा, आधी रात को हुई दर्दनाक मौत

केरेगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की बीती रात मेटाडोर क्रमांक-सीजी-05-ए-सी-9007 जनरल सामान लेकर नगरी मार्ग से होते हुए उड़ीसा-रायगढ़ जा रही थी। इस दरम्यान रात करीब 3 बजे नगरी रोड में ग्राम खाड़ादाह के पास वाहन में अचानक शार्ट-सर्किट हुई, जिससे उसमें आग लग गई। देखते-देखते ही आग पूरे वाहन में फैल गई, जिससे वाहन धूं-धूं कर (CG Hindi News) जल गया। इस घटना के दौरान ड्रायवर संतोष विश्वास (35) पिता पोरीमल विश्वास ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई।
यह भी पढ़ें

गंगरेल पर्यटन क्षेत्र में बीयर बार के विरोध में लोगों ने किया चक्काजाम, लाइसेंस रद्द करने की मांग

इसकी सूचना मिलने पर केरेगांव टीआई प्रदीप सिंह अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने पर दो फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी जबदरस्त लगी थी, कि उस पर काबू पाने के लिए फायरमेन में डेढ़ घंटे तक मशक्कत करना पड़ा।
पुलिस ने बताया कि वाहन आगजनी की इस घटना में करीब 5 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। वाहन धमतरी निवासी मोहम्मद हासिम रजा की बताई जा रही है। बहरहाल (Dhamtari Accident News) इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है।

Hindi News / Dhamtari / रायपुर से उड़ीसा जा रही मेटाडोर में लगी भीषण आग, 3 लाख का सामान जलकर खाक…..ड्राइवर का हुआ ऐसा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो