scriptदोस्तों के साथ नहाने गए बच्चे की डूबने से हुई दर्दनाक मौत, 20 घंटे बरामद हुआ शव….छाया मातम | A child who went to bathe with friends died due to drowning Dhamtari | Patrika News
धमतरी

दोस्तों के साथ नहाने गए बच्चे की डूबने से हुई दर्दनाक मौत, 20 घंटे बरामद हुआ शव….छाया मातम

Dhamtari News: रूद्री बराज में शनिवार को नहाने गए बच्चे की डूबने से मौत हो गई, जिसकी लाश 20 घंटे के बाद रविवार सुबह मिली।

धमतरीAug 14, 2023 / 11:52 am

Khyati Parihar

दोस्तों के A child who went to bathe with friends died due to drowning.साथ नहाने गए बच्चे की गहरे पानी में डूबने से हुई मौत, 20 घंटे बाद बरामद हुआ शव....छाया मातम

20 घंटे बाद बरामद हुआ शव

Chhattisgarh News: धमतरी। रूद्री बराज में शनिवार को नहाने गए बच्चे की डूबने से मौत हो गई, जिसकी लाश 20 घंटे के बाद रविवार सुबह मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टिकरापारा निवासी उदय लाहोरिया अपने दोस्तों के साथ शनिवार की सुबह नहाने के लिए रूद्री बराज गया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। जबकि बाकी बच्चे वापस अपने घर लौट आए। इस (Dhmatrai News) बीच बच्चे के नहीं आने पर उसके माता-पिता ने आसपास खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
इसके बाद उसका पिता रूद्री पहुंचकर खोजबीन की तो देखा गया कि बराज के बाहर बच्चे का कपड़ा रखा हुआ था। उसे समझते हुए देर नहीं लगी। उसने (CG Hindi News) आसपास देखा तो, पानी में बच्चे की तैरते हुए लाश दिखी, जिसकी सूचना उसने रूद्री पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें

इन मार्ग पर चल के आप भी पा सकते है भगवान श्रीकृष्ण के शरण, क्षणभर में हो सकती है भवसागर पार

रूद्री पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से लाश को पानी से बाहर निकलवाया। पुलिस ने उसकी पहचान उदय लाहोरिया के रूप में की। इस दौरान रक्तदान एबुलेंस के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला भेज दिया गया है। घटना के बाद से (CG Hindi News) टिकरापारा में शोक की लहर छा गई है। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है

Hindi News / Dhamtari / दोस्तों के साथ नहाने गए बच्चे की डूबने से हुई दर्दनाक मौत, 20 घंटे बरामद हुआ शव….छाया मातम

ट्रेंडिंग वीडियो