scriptमोबाइल को सुरक्षित रखना है, तो जरूर पढ़ें यह खबर | To keep mobile safe, definitely read this news | Patrika News
देवास

मोबाइल को सुरक्षित रखना है, तो जरूर पढ़ें यह खबर

अगर आप भी रास्ते में चलते-चलते मोबाइल पर बात करते जाते हैं, तो सतर्क हो जाएं, क्योंकि हो सकता है कोई बाइक सवार लूटेरा आपका मोबाइल छीनकर भाग जाए ।

देवासSep 23, 2021 / 12:48 pm

Subodh Tripathi

minor suicide in jashpur

घरवालों ने मोबाइल पर गेम खेलने से मना किया तो 13 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर दे दी जान


देवास. अगर आप भी रास्ते में चलते-चलते मोबाइल पर बात करते जाते हैं, तो सतर्क हो जाएं, क्योंकि हो सकता है कोई बाइक सवार लूटेरा आपका मोबाइल छीनकर भाग जाए, ऐसा ही मामला शहर में बुधवार को हुआ, इसी के साथ शटर तोड़कर लाखों रुपए की चोरी भी हुई है।
सूने क्षेत्र में नहीं करें बात
कई बार लड़के -लड़कियां व आमजन रास्ते में मोबाइल पर बात करते हुए जाते हैं, उनका पूरा ध्यान मोबाइल पर बात करने वाले पर होता है, ऐसे में बाइक सवार लूटेरे, पीछे से आते हैं और तुरंत मोबाइल छीनकर भाग जाते हैं। ऐसे में आप भूलकर भी सूने क्षेत्र में मोबाइल पर बात नहीं करें, क्योंकि ऐसी जगह चोरी की घटनाएं अधिक होती है।
देवास जिले में दिन-ब-दिन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है, हालात यह है कि दिन दहाड़े चोरी होने से लोग डरे सहमे हुए हैं। लेकिन चोरों पर ठीक ढंग से लगाम नहीं कसी जा रही है। ऐसा ही मामला जिले में नजर आ रहा है। बुधवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर लाखों रुपए की चोरी का मामला प्रकाश में आया है।
अब टाट-पट्टी पर नहीं डायनिंग टेबल पर ठाठ से बैठकर भोजन करेंगे बच्चे

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कालानीबाग में दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। वहीं दूसरी ओर नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र में नयापुरा स्थित अग्रवाल धर्मशाला के यहां से मोबाइल पर बात करते जा रही एक महिला के साथ मोबाइल छीनने की घटना हुई। वही बीएनपी थाना क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर टायर की दुकान पर शटर को साइड से तोड़कर दुकान के अंदर रखें 6 लाख रुपए से अधिक के टायर व 40 हजार रुपए नकदी पर हाथ साफ किया।
फ्लाइओवर ब्रिज के एक पोल का स्ट्रेक्चर गिरा, पास में ही थे मजदूर

जानकारी मिलने पर दुकान मालिक जितेंद्र गौड़ मौके पर पहुंचे तो दुकान की शटर साइड से टूटी हुई मिली, दुकान मालिक ने बताया कि 18 टायर डंपर के 10 टायर छोटी गाड़ी के चोरी हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने दुकान के पास से अलसुबह एक संदिग्ध को भी पकड़ा है, जिससे पूछताछ जारी है

Hindi News / Dewas / मोबाइल को सुरक्षित रखना है, तो जरूर पढ़ें यह खबर

ट्रेंडिंग वीडियो