रविवार को भी किया काम
बकाया बिल की राशि का भुगतान करवाने के लिए रविवार को भी कंपनी के कर्मचारियों की टीम कार्य में लगी रही। आठ से दस लोगों की टीम लिस्ट लेकर फोन नंबर पर कॉल कर बिल बकाया होने की जानकारी देती रही। एक कर्मचारी करीब 200 लोगों को फोन लगा रहा है।
कई नंबर बंद तो कई निकल रहे हैं गलत
उपभोक्ताओं को कॉल करने के दौरान कर्मचारियों को कई प्रकार की समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। कई बार लिस्ट में उपभोक्ताओं के नंबर गलत निकल रहे हैं तो कई नंबर बंद आ रहे हैं। ऐसे में गलत नंबर को ठीक करवाने की समझाइश भी उपभोक्ताओं को दी जा रही है। वहीं बिल भरने के बारे में बताने पर लोग गुस्सा और नाराजगी भी जता रहे हैं।
सभी बकायादारों को कर रहे कॉल
कंपनी द्वारा पहले बड़े बकायादारों को ही कॉल कर बकाया बिल जमा करने के लिए कहा जाता था लेकिन इस बार सभी बकायादारों को कॉल किया जा रहा है। टीम सुबह आठ से शाम 5 बजे तक कॉल कर उपभोक्ताओं से संपर्क कर रही है। जो कॉल रिसीव नहीं करता है, टीम उनके घर जाकर भी सूचना देती है। बिजली कंपनी के अनुसार कई उपभोक्ताओं ने तीन से चार माह से बिल नहीं भरा है। कर्मचारियों ने बताया कि कई बार उपभोक्ता बताते हैं उन्हें मैसेज नहीं मिला है। इसलिए भी वे बिल नहीं भर पाए।
फैक्ट फाइल
– 80 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं शहर में
-13 हजार उपभोक्ताओं का बिल बकाया
-4.50 करोड़ रुपए बकाया वसूलना है
-बकाया राशि जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को कॉल किया जा रहा है। जो राशि जमा नहीं कर रहे हैं उनके कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी कर रहे हैं। हमारी कोशिश रहती है कि उपभोक्ता इस असुविधा से बचे। कॉल कर बकाया बिल की जानकारी दी जा रही है। करीब साढ़े चार करोड़ की राशि बकाया है। शिविर भी लगाए जा रहे हैं।
-दधीचि रेवडि़या, कार्यपालन यंत्री शहर संभांग, विविकं