scriptMP News: सरकारी अधिकारी ने दिया करोड़ों का मौखिक आदेश, एक अधिकारी और 51 पर केस, जानें सभी के नाम | government official give a verbal order of crores and got work worth more than 3 crores done by a single contractor, case filed | Patrika News
देवास

MP News: सरकारी अधिकारी ने दिया करोड़ों का मौखिक आदेश, एक अधिकारी और 51 पर केस, जानें सभी के नाम

MP News: 3.88 करोड़ के घोटाले में जिला संयोजक, ठेकेदार सहित 51 के खिलाफ लोकायुक्त ने दर्ज किया प्रकरण

देवासJun 27, 2024 / 06:12 pm

Shailendra Sharma

dewas
MP News: मध्यप्रदेश के देवास में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे पढ़कर आप भी यही कहेंगे की एमपी गजब है। दरअसल यहां आदिम जाति कल्याण विभाग में छात्रावासों में निर्माण सहित अन्य कार्यों के लिए आई राशि का हेरफेर करने का बड़ा मामला सामने आया है। मामले में जांच के बाद उज्जैन लोकायुक्त ने तत्कालीन जिला संयोजक, ठेकेदार सहित 51 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

मौखिक आदेश पर एक ही ठेकेदार को दिया काम

लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कार्य के लिए निर्माण एजेंसी विभागीय निर्धारित की गई थी। इसके अंतर्गत कलेक्टर की अनुमति से संबंधित छात्रावास को ही निर्माण एजेंसी के रूप में नियुक्त किया गया था। प्रत्येक छात्रावास के अधीक्षक द्वारा निर्माण कार्य कराया जाना था व उसका भुगतान भी नियमानुसार भंडार क्रय नियमों के अनुसार किया जाना था। तत्कालीन जिला संयोजक विवेक नागवंशी ने मौखिक रूप से सभी छात्रावास अधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि वे ठेकेदार राजेंद्र दुबे से ही उक्त कार्य कराएं। यही नहीं नागवंशी ने ठेकेदार को लगभग संपूर्ण राशि का अग्रिम भुगतान भी छात्रावास अधीक्षकों से करवा दिया। भुगतान प्राप्त होने के बाद ठेकेदार द्वारा आधा अधूरा कार्य मनमानेपूर्ण तरीके से किया गया। कार्य की गुणवत्ता भी अत्यंत निम्न स्तर की रही। कलेक्टर द्वारा लोकायुक्त को पत्र भेजने के बाद ठेकेदार ने पुन कार्य शुरू किया लेकिन यह भी आज तक पूर्ण नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें

Video में देखिए पूर्व विधायक को डंडा लेकर मारने दौड़े संत सीताराम, ये है पूरा मामला


कलेक्टर ने कराई थी जांच

बता दें कि पिछले साल शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने जिले के सभी एसडीएम से छात्रावासों की जांच कराई थी। इस दौरान यह बात सामने आई थी कि छात्रावासों में 80-90 हजार रुपए के ही काम किए गए जबकि एक ही ठेकेदार को हर कार्य के लिए चार से पांच लाख रुपए तक का अग्रिम भुगतान कर दिया गया। जांच के बाद कलेक्टर ने संभागायुक्त को प्रतिवेदन भेजा था। इसके बाद संभागायुक्त ने तत्कालीन जिला संयोजक नागवंशी को निलंबित कर दिया था।

यह भी पढ़ें

शादी में शराब पर बवाल..फिल्मी स्टाइल में लोगों को कुचलने दौड़ाई कार, देखें वीडियो


3 करोड़ रूपए से ज्यादा की राशि हुई आवंटित

जिले के अंतर्गत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के छात्रावासों-आश्रमों में छात्रावासों में मरम्मत कार्य के लिए आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग भोपाल, आयुक्त अनुसूचित जाति विकास विभाग व आयुक्त अनुसूचित जाति विकास विभाग भोपाल ने राशि का आवंटन किया था। इसके तहत जिले को अनुसूचित जनजाति छात्रावासों के लिए 1 करोड़ 42 लाख 85714 रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई थी। इसके साथ ही लघु निर्माण कार्य के लिए 27.69 लाख की राशि भी अनुसूचित जनजाति छात्रावासों के लिए उपलब्ध कराई गई थी। इसी प्रकार अनुसूचित जाति छात्रावासों के लिए 97.95 रुपए का बजट प्राप्त हुआ था। पुन: मार्च 2023 में 60.32 का आवंटन भी प्राप्त हुआ था। इस प्रकार जिले को कुल 3 करोड़ 28 लाख 81 हजार रुपए के आसपास आवंटन प्राप्त हुआ था।
यह भी पढ़ें

सांप-नेवले की लड़ाई का रोमांचक वीडियो देखें, एक ही वार में सांप चित्त


इन्हें बनाया आरोपी

लोकायुक्त डीएसपी तालान ने बताया जांच व आरोपियों के बयान के बाद तत्कालीन जिला संयोजक विवेक नागवंशी, ठेकेदार राजेंद्र दुबे, दैवेभो कम्प्यूटर ऑपरेटर हेमंत चौहान, छात्रावास अधीक्षक व नोडल अधिकारी प्रकाश चौहान, प्रवीणा ठाकुर अधीक्षक अजा कन्या छात्रावास क्रमांक-2 देवास, दुर्गा युवना, अधीक्षक अजा कन्या छात्रावास क्रमांक-4 देवास, हेमलता सोलंकी, अजा कन्या छात्रावास क्रमांक-1 देवास, मनोरमा परते अधीक्षक अजा कन्या छात्रावास क्रमांक-3 देवास, राधेश्याम ठाकुर अजा सीनियर बालक छात्रावास क्रमांक-1 देवास, देवनारायण मालवीय अधीक्षक अजजा सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास बागली, रमेशचंद्र जामले पूर्व अधीक्षक, अजजा सामुदायिक कल्याण केंद्र उदयनगर, महेशचंद्र आस्के अधीक्षक अजा सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास बागली, शीला राठौर अधीक्षक अजजा सीनियर कन्या छात्रावास बागली, किस्मत बघेल अधीक्षक अजजा कन्या आश्रम बागली, बबीता मीणा अधीक्षक अजा जूनियर कन्या छात्रावास बागली, रूखडिय़ासिंह कन्नौजे अधीक्षक अजजा सीनियर बालक छात्रावास पीपरी, सतीश लोदवाल अधीक्षक आदिवासी बालक आश्रमशाला नेमावर, राजेश देवड़ा अधीक्षक अजजा सीनियर बालक छात्रावास खातेगांव, रामभरोस मर्सकोले अधीक्षक अजजा बालक आश्रम बरखेड़ी तहसील खातेगांव, जगदीश राठौर अधीक्षक अजा सीनियर बालक उत्कृष्ट छात्रावास खातेगांव, मीनाक्षी गोस्वामी अधीक्षक अजा जूनियर कन्या छात्रावास कांकरिया खातेगांव, निर्मला उईके अधीक्षक अजा जूनियर कन्या छात्रावास खातेगांव, गायत्री लोदवाल अधीक्षक अजा सीनियर कन्या उत्कृष्ट छात्रावास खातेगांव, संजय हरसोदिया अधीक्षक अजजा सीनियर बालक छात्रावास विक्रमपुर खातेगांव, अनिल सोलंकी अधीक्षक अजा सीनियर बालक छात्रावास हरणगांव, सीताराम भगत अधीक्षक अजजा सीनियर बालक छात्रावास कन्नौद, मोहन मन्सोरे अधीक्षक अजा सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास कन्नौद, स्वाति तिवारी अधीक्षक अजा सीनियर कन्या छात्रावास टोंकखुर्द, ज्योतिबाला खराडिय़ा अधीक्षक उत्कृष्ट कन्या छात्रावास टोंकखुर्द, संतोष मेहमा अधीक्षक अजा सीनियर बालक छात्रावास हाटपीपल्या, सावित्री गरासिया अधीक्षक अजा सीनियर कन्या छात्रावास हाटपीपल्या, रामचरण राजौरिया अधीक्षक अजा सीनियर बालक छात्रावास भौंरासा व गंधर्वपुरी, डेनियर लॉरेंस, अधीक्षक अजा महाविद्यालयीन बालक छात्रावास सोनकच्छ, राधेश्याम बोडाना अधीक्षक अजा सीनियर बालक उत्कृष्ट छात्रावास सोनकच्छ, पूर्णिमा कौशिक अधीक्षक अजा सीनियर कन्या छात्रावास सोनकच्छ, कृष्णा चौहान अधीक्षक अजा सीनियर उत्कृष्ट कन्या छात्रावास सोनकच्छ, हंसा ठाकुर अधीक्षक अजा जूनियर कन्या छात्रावास पिलवानी सोनकच्छ, गणेश मेड़ा अधीक्षक अजा बालक छात्रावास बरोठा, राधेश्याम देवड़ा अधीक्षक अजा सीनियर बालक छात्रावास लोहारदा, सुरजी कुमरे अधीक्षक अजजा कन्या आश्रम कुसमानिया, प्रेमसिंह भुसारे अधीक्षक अजजा सामुदायिक केंद्र सुंद्रेल, विक्रम मालवीय अधीक्षक अजा जूनियर बालक छात्रावास सोनकच्छ, विजयालक्ष्मी परते अधीक्षक सीनियर उत्कृष्ट कन्या छात्रावास कन्नौद, दिनेश कलेशरिया अधीक्षक अजा सीनियर बालक छात्रावास चौबाराधीरा, तृप्ति जोशी अधीक्षक अजा जूनियर कन्या छात्रावास कन्नौद, रेखा कंगाली अधीक्षक अजजा सीनियर कन्या छात्रावास कन्नौद, धर्मेंद्रसिंह चौहान अधीक्षक अजजा बालक आश्रम मुहाई कन्नौद, प्रेमसिंह पंवार अधीक्षक अजजा सीनियर बालक छात्रावास सुंद्रेल, सत्यनारायण गौड़ अधीक्षक आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास अजनास, शशि योगी अधीक्षक अजा सीनियर कन्या उत्कृष्ट छात्रावास बागली, रेखा खरते अधीक्षक अजजा आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास खातेगांव व अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) (ए), 13(2) भ्र.नि.अधि. 1988 (संशो. अधि. 2018) एवं धारा- 409, 420, 120-बी भादंवि. के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।

Hindi News/ Dewas / MP News: सरकारी अधिकारी ने दिया करोड़ों का मौखिक आदेश, एक अधिकारी और 51 पर केस, जानें सभी के नाम

ट्रेंडिंग वीडियो