देवास

ज्वलनशील पदार्थ के टैंकर में लगी आग, मची भगदड़, देखें वीडियो

टैंकर में पेट्रोल या डीजल भरा हुआ था, हालांकि क्या था ये अभी तक कन्फर्म नहीं हुआ है, लेकिन जैसे ही आग लगी, उसे कंट्रोल करने के लिए सभी जुट गए थे, सूचना मिलते ही मौके पर करीब 4 फायर फाइटर आ गए.

देवासJan 04, 2023 / 05:22 pm

Subodh Tripathi

देवास. ज्वलनशील पदार्थ से भरे एक टैंकर में अचानक आग लगने से भगदड़ मच गई, आग इतनी भीषण थी कि वाहनों की आवाजाही रोकनी पड़ी, फिर कुछ देर बाद रूट डायवर्ट कर वाहनों को निकाला गया, आग को कंट्रोल करने के लिए कई फायर फाइटर मौके पर पहुंचे, जिनसे आग पर नियंत्रण पाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के देवास जिले के पालनगर टोल नाके के पास ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर में अचानक आग लग गई, आग बुधवार दोपहर बाद लगी, जिससे किसी प्रकार की कोई जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया था, इस कारण लोगों को टैंकर से दूर किया गया, ताकि कोई हादसा न हो जाए।

पेट्रोल या डीजल से भरा था टैंकर
बताया जा रहा है कि टैंकर में पेट्रोल या डीजल भरा हुआ था, हालांकि क्या था ये अभी तक कन्फर्म नहीं हुआ है, लेकिन जैसे ही आग लगी, उसे कंट्रोल करने के लिए सभी जुट गए थे, सूचना मिलते ही मौके पर करीब 4 फायर फाइटर आ गए, जिनसे आग पर कंट्रोल किया जा रहा है, आग के कारण किसी प्रकार का हादसा न हो जाए, इसलिए रूट डायवर्ट कर लोगों को टैंकर से दूर रहने के लिए कहा गया। फिलहाल आग पर नियंत्रण होता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ेः 12 साल की मासूम से बलात्कार करने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार

इंडियन आयल का ये टैंकर मांगलिया डिपो से भरकर ताजपुर खाली होने के लिए जा रहा था। ये टैंकर दोपहर करीब 2.30 बजे निकला था, इस दौरान देवास जिले में पालनगर टोल के यहां अचानक आग लग गई, जिसकी जानकारी खुद ड्राइवर यशवंत सिंह दरबार ने लोगों को देकर आग पर नियंत्रण करने के लिए मशक्कत की।

Hindi News / Dewas / ज्वलनशील पदार्थ के टैंकर में लगी आग, मची भगदड़, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.