script#CoronaWarriors : भाई की मौत पर स्वास्थ्य कर्मी ने जारी रखी थी देश सेवा, सीएम ने किया जज्बे को सलाम | CoronaWarrior neelima parmar appriciated by cm shivraj | Patrika News
देवास

#CoronaWarriors : भाई की मौत पर स्वास्थ्य कर्मी ने जारी रखी थी देश सेवा, सीएम ने किया जज्बे को सलाम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नीलिमा की तारीफ करते हुए कहा कि, हम यू हीं इन्हें #CoronaWarriors नहीं कहते हैं। नीलिमा जी जैसे अनेकों स्वास्थ्य कर्मियों के जज्बे को सलाम है!

देवासApr 13, 2020 / 10:17 pm

Faiz

#CoronaWarriors

#CoronaWarriors : भाई की मौत पर स्वास्थ्य कर्मी ने जारी रखी थी देश सेवा, सीएम ने किया जज्बे को सलाम

देवास/ देशभर में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मध्य प्रदेश में भी मरीजों की संख्या में बहुत तेजी से बढ़ रही है। हालांकि, इस तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच देश में कई कर्मवीर ऐसे भी हैं, जो इस वैश्विक महामारी और आमजन के बीच एक दीवार के समान खड़े हैं। ये कर्मवीर अपनी जान से बढ़कर तो देश सेवा को मान ही रहे हैं, साथ ही अपने परिवारों पर आने वाली विपदा को भी अपने कर्मों के आगे अदना मान रहे हैं। इन्ही में से एक हैं, स्वास्थ्य कार्यकर्ता नीलिमा परमार। जो अपने काम को इतनी निष्ठा और ईमानदारी से कर रही हैं, कि वो अपने भाई की मृत्यु पर दुख की घड़ी में भी अपने घर पर रहने के बजाय अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती रहीं। नीलिमा के इस जज्बे की प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने भी तारीफ की है।

#CoronaWarriors

नीलिमा आमजन को दे रहीं ये संदेश

बता दें कि, नीलिमा परमार जिले की स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में से एक हैं, प्रशासन की ओर से जिन्हें जिम्मेदारी दी गई है कि, वो जिलेभर में लोगों के घर-घर जाकर संक्रमण के संबंध में जानकारी दें और उन्हें जागरूक करें। नीलिमा रोजाना जिले के अलग अलग इलाकों में जाकर लोगों को समझाइश देती हैं कि, आप लोग अपने घरों में ही रहे, ये ही इस वैश्विक संक्रमण से लड़ने का एकमात्र विकल्प है। आपकी सुरक्षा के लिए हम बाहर हैं। नीलिमा समेत उनके साथ के सभी कर्मचारी लोगों को भरोसा भी दिलाती हैं कि, वो बिल्कुल भी परेशान न हों, उनकी टीम लोगों की हर संभव मदद करेगी। बस आप घरों में रहें, ऐसा करके ही इस संक्रमण से सुरक्षित रहेंगे।

 

पढ़ें ये खास खबर- वो दुबई से लगाता रहा उचित इलाज की गुहार, कोरोना का शक था हार्ट अटैक से पिता ने तोड़ा दम


कोरोना के खिलाफ जंग में निभा रहीं योद्धाओं की भूमिका

जिले के ग्रामीण क्षेत्र शिप्रा की एएनएम और आयुष्मान की को ऑर्डिनेटर नीलिमा परमार और उनकी टीम, रोजाना लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने में अहम भूमिका निभा रही है। अपने कर्तव्यों के लिए पूरी तरह मुस्तैद नीलिमा और उनकी टीम कोरोना वायरस की इस लड़ाई करने वाले योद्धाओं में से एक अहम योद्धा हैं।

#CoronaWarriors

भाई के निधन के बावजूद लौट आई ड्यूटी पर

दरअसल, विभाग द्वारा नीलिमा की ड्यूटी प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र शिप्रा में लगाई गई। उसी दौरान उनके भाई की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस दुख की घड़ी में भी नीलिमा सिर्फ चंद मिनटों के लिए ही अपने भाई की अंतिम यात्रा में शामिल हुईं। भाभी और परिवार को हिम्मत देने के बाद वो रोजाना की तरह अपनी जिम्मेदारी की तरफ बढ़ गईं और तय स्थान पर पहुंचकर लोगों को समझाइश देने में जुट गईं, ताकि लोगों में जागरुकता आए, तो वो संक्रमण का शिकार होने से बच सकें। वाकई, नीलिमा कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका निभा रही हैं।

Hindi News / Dewas / #CoronaWarriors : भाई की मौत पर स्वास्थ्य कर्मी ने जारी रखी थी देश सेवा, सीएम ने किया जज्बे को सलाम

ट्रेंडिंग वीडियो