दूल्हे के अचानक इस तरह शादी से इनकार के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। दुल्हन पक्ष के लोगों ने इस पर गुस्सा जताया। दोनों तरफ के लोगों ने बैठकर दूल्हे से इस तरह से इनकार की वजह पूछी। दूल्हा शादी ना करने की दूल्हे ने बताया कि किसी ने दुल्हन की पुरानी जिंदगी और चरित्र के बारे में उससे कुछ रहा है। इस पर लोगों ने उसे समझाया कि किसी ने रिश्ता खत्म कराने की नीयत से ये काम किया है। पुलिस और परिजनों ने दबाव डाला तो वह शादी के लिए तैयार हो गया। इसके बाद शादी की बाकी रस्में हुईं और अगले दिन सुबह दुल्हन को विदा किया गया। ये मामला गांव में चर्चा विषय बना हुआ है।