देवरिया

देवरिया में अचानक धू,धू कर जलने लगी स्कूल वैन, बच्चों की चीख से मचा हड़कंप

देवरिया में उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूल बच्चों को साथ लेकर जा रही वैन में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बच्चों की चीख सुन आसपास के लोग दौड़े और रेस्क्यू किए।

देवरियाJan 21, 2025 / 07:20 pm

anoop shukla

मंगलवार दोपहर को देवरिया जिले में एक स्कूल वैन में अचानक आग लगने से मौके पर हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक बरियारपुर थाना क्षेत्र के महुआनी स्थित एक प्राइवेट स्कूल की वैन में यह घटना उस समय हुई, जब वाहन बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रहा था।
यह भी पढ़ें

मिर्जापुर में एनकाउंटर…दो पशु तस्कर घायल, 32 गौ वंश छुड़ाए गए

स्कूल वैन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, जल कर रख

विशुनपुर कला की ओर जाते समय महुआनी चौराहे के पास वैन में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग लग गई। वैन से धुआं निकलता देख बच्चों ने शोर मचाया। चालक ने जिसी तरह वाहन को किनारे रोक सभी बच्चों की सुरक्षित निकाला, थोड़ी ही देर में वैन पूरी तरह जल कर राख हो है। सूचना मिलते ही SO बरियारपुर कंचन राय द्वारा मौके पर पहुंचकर सभी बच्चों का हालचाल लिए। उन्होंने बताया कि संयोग ठीक था अन्यथा किसी बड़ी घटना का अंदेशा हो सकता था।

Hindi News / Deoria / देवरिया में अचानक धू,धू कर जलने लगी स्कूल वैन, बच्चों की चीख से मचा हड़कंप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.