पहले ये जानिए कौन हैं IAS दिव्या मित्तल?
देवरिया जनपद में बतौर डीएम तैनात की गईं IAS Divya Mittal इससे पहले उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण सड़क प्राधिकरण में मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर तैनात थीं। इससे पहले वह मिर्जापुर और संत कबीरनगर में डीएम रह चुकी हैं। अब उन्हें देवरिया जिले का डीएम बनाया गया है। इसके अलावा IAS दिव्या मित्तल बरेली विकास प्राधिकरण की वीसी, संयुक्त एमडी यूपीएसआईडीए, सीडीओ गोंडा और मेरठ में ज्वांइट मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त नीति आयोग में सहायक सचिव के रूप में भी उन्होंने कार्य किया है। 2012 में बनीं थी IPS एक साल बाद ही IAS में हुआ चयन
IAS Divya Mittal का आईएएस में चयन होने से पहले साल 2012 में आईपीएस के रूप में चयन हुआ था। इसके एक साल बाद ही उन्होंने आईएएस की परीक्षा पास कर ली। उन्होंने आईआईटी, दिल्ली से बीटेक तथा आईआईएम, बंगलौर से एमबीए की पढ़ाई की है। सिविल सेवा में आने से पूर्व वे लंदन में जेपी मॉर्गन जैसी प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। इस अवसर पर सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, सीआरओ जेआर चौधरी उपस्थित रहे।