scriptIAS Divya Mittal: पदभार संभालते ही एक्‍शन में दिखीं IAS दिव्या मित्तल, अधिकारियों को दिए ये निर्देश | IAS Divya Mittal took charge of DM Deoria was seen in action as soon as she gave these instructions to the officers | Patrika News
देवरिया

IAS Divya Mittal: पदभार संभालते ही एक्‍शन में दिखीं IAS दिव्या मित्तल, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

IAS अधिकारी दिव्या मित्तल ने देवरिया में डीएम का पदभार संभाल लिया है। उन्होंने जिलाधिकारी का पदभार संभालते ही अधिकारियों को जनता से सीधे संवाद करने का आदेश दिया है।

देवरियाJul 15, 2024 / 08:03 pm

Prateek Pandey

IAS Divya Mittal

IAS Divya Mittal

IAS Divya Mittal: उत्तर प्रदेश के देवरिया में बतौर डीएम IAS दिव्या मित्तल ने रविवार को अपना पदभार संभाल लिया। साल 2013 बैच की आईएएस अधिकारी दिव्या मित्तल ने रविवार को देवरिया के 68वें डीएम के रूप में कार्यभार संभाला है। रविवार को उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार में देर शाम पदभार ग्रहण करते समय कहा कि जनहित में शासन की मंशानुरूप कल्याणकारी योजनाओं को लागू कराना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। आमजन के साथ सीधा संवाद कायम कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। अधिकारी जनता की समस्याएं निपटाने में लापरवाही न करें। 

पहले ये जानिए कौन हैं IAS दिव्या मित्तल?

देवरिया जनपद में बतौर डीएम तैनात की गईं IAS Divya Mittal इससे पहले उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण सड़क प्राधिकरण में मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर तैनात थीं। इससे पहले वह मिर्जापुर और संत कबीरनगर में डीएम रह चुकी हैं। अब उन्हें देवरिया जिले का डीएम बनाया गया है। इसके अलावा IAS दिव्या मित्तल बरेली विकास प्राधिकरण की वीसी, संयुक्त एमडी यूपीएसआईडीए, सीडीओ गोंडा और मेरठ में ज्वांइट मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त नीति आयोग में सहायक सचिव के रूप में भी उन्होंने कार्य किया है। 
यह भी पढ़ें

10 बच्चों का बाप 6 बच्चों की मां के साथ फरार, समधी-समधन का इश्क कैसे चढ़ा परवान?

2012 में बनीं थी IPS एक साल बाद ही IAS में हुआ चयन

IAS Divya Mittal का आईएएस में चयन होने से पहले साल 2012 में आईपीएस के रूप में चयन हुआ था। इसके एक साल बाद ही उन्होंने आईएएस की परीक्षा पास कर ली। उन्होंने आईआईटी, दिल्ली से बीटेक तथा आईआईएम, बंगलौर से एमबीए की पढ़ाई की है। सिविल सेवा में आने से पूर्व वे लंदन में जेपी मॉर्गन जैसी प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। इस अवसर पर सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, सीआरओ जेआर चौधरी उपस्थित रहे।

Hindi News / Deoria / IAS Divya Mittal: पदभार संभालते ही एक्‍शन में दिखीं IAS दिव्या मित्तल, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो