scriptदेवरिया में भयावह सड़क हादसा…पिकअप ने बाइक सवार को मारी ठोकर, दम्पति की दर्दनाक मौत | Patrika News
देवरिया

देवरिया में भयावह सड़क हादसा…पिकअप ने बाइक सवार को मारी ठोकर, दम्पति की दर्दनाक मौत

महुआडीह थाना क्षेत्र के रामपुर गौनरिया चौराहे पर पिकअप की चपेट में आने से महुआडीह थाना क्षेत्र के चिउरहाखास गांव निवासी 48 वर्षीय जयकिशुन यादव पुत्र अयोध्या और पत्नी किरन देवी उम्र 45 वर्ष बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान पिकअप ने दोनों को रौंद दिया। घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।

देवरियाDec 04, 2024 / 11:50 pm

anoop shukla

देवरिया के महुआडीह थाना क्षेत्र के देवरिया-हाटा मार्ग पर रामपुर गौनरिया के समीप पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक पर सवार दम्पति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप व चालक को हिरासत ले लिया। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के भाई के तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है।

मंगलवार की शाम को दंपती पहुंचे गांव

मिली जानकारी के अनुसार महुआडीह थाना क्षेत्र के चिऊरहा खास निवासी जयकिशुन यादव (55) पुत्र अयोध्या यादव गुजरात में पिछले 25 वर्षों से परिवार के साथ रहते थे। वह एक कम्पनी में वेल्डिंग का काम करते थे। जयकिशुन गांव में घर का काम कराने के लिए अपने पत्नी किरन देवी (45) के साथ मंगलवार की शाम को अपने गांव पहुंचे।

बुधवार को वापस लौटते समय पिकअप की बाइक से जोरदार टक्कर

बुधवार की सुबह वह पत्नी को बाइक से हाटा कस्बे में गए थे, लौटते समय अभी वह दोनों देवरिया-हाटा मार्ग स्थित रामपुर गौनरिया चौराहे पर पहुंचे थे कि देवरिया की तरफ से तेज रफ्तार में जा रही एक पिकअप से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी। हादसे में जयकिशनु व उनकी पत्नी किरन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि आवाज सुनकर लोग सड़क की तरफ दौड़ पड़े, घटना स्थल पर लोगों की भीड इकट्ठा हो गयी। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप व चालक को हिरासत में लेकर थाने चली गयी। वहीं पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

माता, पिता की मौत के बाद पसरा मातम

उधर मौत की जानकारी होते गांव में मातम पसर गया, बताया जा रहा है कि मृतकों के दो बेटे सत्यम (23), (19) गुजरात में ही है। दोनों बेटे माता-पिता के साथ ही रहते थे, उन दोनों को छोडकर जयकिशुन व उनकी पत्नी किरन गांव आए थे। पुलिस ने मृतक के भाई रामकिशन यादव की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। इस सबंध में महुआडीह थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वाहन को कब्जे ले लिया गया है।

Hindi News / Deoria / देवरिया में भयावह सड़क हादसा…पिकअप ने बाइक सवार को मारी ठोकर, दम्पति की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो