scriptDivya Mittal IAS : PM नरेंद्र मोदी के समक्ष प्रशासनिक अनुभव साझा करेंगी दिव्या मित्तल, बोलीं…गर्व और सम्मान की बात | Patrika News
देवरिया

Divya Mittal IAS : PM नरेंद्र मोदी के समक्ष प्रशासनिक अनुभव साझा करेंगी दिव्या मित्तल, बोलीं…गर्व और सम्मान की बात

देवरिया की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को नीति आयोग की ओर से आयोजित चौथे राष्ट्रीय मुख्य सचिव सम्मेलन में भाग लेने के लिए चुना गया है।

देवरियाNov 30, 2024 / 09:34 pm

anoop shukla

नई दिल्ली में नीति आयोग के संयोजन में 13 से 15 दिसंबर तक आयोजित चौथे राष्ट्रीय मुख्य सचिव सम्मेलन में देवरिया की DM दिव्या मित्तल को भाग लेने के लिए चुना गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी प्रतिभाग करेंगे।पीएम मोदी के समक्ष जिलाधिकारी विकास और प्रशासनिक नवाचार से जुड़े अपने अनुभव साझा करेंगी। इस राष्ट्रीय मंच के लिए पूरे देश से केवल चार अधिकारियों को चुना गया है।

कई क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रयास कर चुकी हैं दिव्या

चौथा राष्ट्रीय मुख्य सचिव सम्मेलन देश के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और नीति निर्माताओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। दिव्या मित्तल महिला सशक्तीकरण, शिक्षा सुधार, पेयजल सुविधा का विस्तार और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने जैसे कई क्षेत्रों में उनके प्रयास उल्लेखनीय हैं।

असिस्टेंट सेक्रेटरी के रूप में पहले भी दे चुकी है प्रजेंटेशन

इसके पूर्व में भी नीति आयोग में असिस्टेंट सेक्रेटरी के रूप में प्रधानमंत्री के समक्ष प्रजेंटेशन दे चुकी हैं। यह दूसरा मौका होगा। इसके अलावा मित्तल को राष्ट्रीय जल नवाचार शिखर सम्मेलन में जल शक्ति मंत्री द्वारा जल नवाचार पुरस्कार दिया गया।

दिव्या मित्तल , DM देवरिया

देवरिया की DM दिव्या मित्तल ने कहा कि राष्ट्रीय मुख्य सचिव सम्मेलन में उत्तर प्रदेश और देवरिया से प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। यह मेरे लिए अत्यंत गर्व और सम्मान की बात है। पीएम के साथ अनुभव साझा करने का पुन: मौका मिलना सौभाग्य है।

DM दिव्या मित्तल…एक नजर में

आईआईटी दिल्ली और आईआईएम बेंगलुरु से अपनी शिक्षा पूरी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में कदम रखने वाली दिव्या मित्तल कई युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं। 2007 में लंदन में एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी की। लगभग एक साल बाद वह भारत वापस आ गईं।लंदन से वापस लौटने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू की। 2011 में यूपीएससी परीक्षा में सफलता मिली। उन्हें गुजरात कैडर में आईपीएस का पद मिला। उसके बाद भी तैयारी जारी रखीं। ट्रेनिंग के दौरान 2013 में फिर यूपीएससी की परीक्षा दीं और आईएएस बनीं। छात्राएं अपने मार्गदर्शक के रूप में देखते हैं।

Hindi News / Deoria / Divya Mittal IAS : PM नरेंद्र मोदी के समक्ष प्रशासनिक अनुभव साझा करेंगी दिव्या मित्तल, बोलीं…गर्व और सम्मान की बात

ट्रेंडिंग वीडियो