14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवरिया पहुंचे पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह, एनकांउटर पर दिए बड़ा बयान

शुक्रवार को छात्र नेता स्वर्गीय विशाल सिंह की तेरहवीं पर पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह पहुंचे, इस दौरान परिजनों से मिलकर वह काफी भावुक हो गए। पूर्व सांसद ने कहा कि सरकार इस विषय पर काफी गंभीर है।

less than 1 minute read
Google source verification

देवरिया के एकौना थाना क्षेत्र के हौली बलिया गांव में छात्र नेता स्व. विशाल सिंह की तेरहवीं में शुक्रवार को कैसरगंज के पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह पहुंचे। पूर्व सांसद ने मृतक छात्र नेता की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धाजंलि देने के बाद परिजनों से मिलकर ढांढ़स बंधाया।

गोरखपुर से प्रारंभिक शिक्षा हुई, देवरिया से राजनीति सीखा

इस मौके पर विशाल के पिता से मिलते ही दोनों लोग भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि गोरखपुर और देवरिया से उनका गहरा नाता है। प्रारंभिक शिक्षा गोरखपुर से हुई। देवरिया से राजनीति सीखा हूं। युवा छात्र नेता की हत्या से समाज के लोग काफी मर्माहत हैं। इस प्रकरण में सरकार भी काफी गंभीर है।प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन हत्याकांड में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में जुटी है। यदि जरूरत पड़ी तो न्याय के लिए समाज के साथ आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि एनकांउटर परिस्थितियों पर होता है, पकड़ कर नहीं होता है। पीड़ित परिवार के साथ पूरा प्रदेश खड़ा है।तेरहवीं के मौके पर बलिया के बैरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से विधायक रहे सुरेन्द्र सिंह भी पहुंचे थे। उन्होंने भी छात्र नेता को श्रद्धांजलि दी और परिजनों के साथ होने का भरोसा दिलाया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शुभचिंतकों की भारी भीड़ रहीं। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन चौकन्ना रहा और गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल और पीएसी मौजूद रही।


बड़ी खबरें

View All

देवरिया

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग